फेसलिफ्ट Nissan Kicks के ई-पावर वेरिएंट का रिफ्रेश डिजाइन लीक

15/05/2020 - 20:10 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

थाईलैंड में अधिकारिक अनावरण हो गया है और नई निसान किक्स (Nissan Kicks) फेसलिफ्ट ऑनलाइन लीक हो गई है। यह 2020 निसान किक्स ई-पावर (Nissan Kicks facelift e-Power) थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा, जबकि भारत में लॉन्च होने जा रही निसान किक्स (Nissan Kicks) इससे अलग नहीं होने वाली है।

2020 Nissan Kicks E Power Facelift Front Quarters

हम नई निसान किक्स के डिजाइन की बात करें तो यह स्पोर्टियर डिज़ाइन के साथ है और कंपनी को नए फ्रेश फ्रंट एंड के लिए धन्यवाद दिया जा सकता है। कार का शॉर्प हेडलैम्प्स, बड़ा रेडिएटर ग्रिल, स्पोर्टियर बम्पर और नए ग्रिल लेआउट द्वारा एक्स-आकार निसान किक्स फेसलिफ्ट को ज्यादा आक्रामक स्टाइल देते हैं। इसके फॉग लैंप्स और लोअर ग्रिल भी नए हैं।

फीचर्स

2020 Nissan Kicks E Power Facelift Cabin E787

प्रोफाइल पर कार में नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं, जबकि लीक की तस्वीर में रियर का हिस्सा नहीं है। अपडेट किए गए मॉडल में नए बम्पर, बहुत कम ब्लैक बॉडी और टेल लैंप को दिखाया गया है। हालांकि इंटीरियर में क्या अपडेट होंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

संबंधित खबरः न्यू Nissan Kicks 2020 का वेरिएंट, कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल

ग्लोबल निसान किक्स अपने मिड-साइकिल रिफ्रेश के साथ ई-पावर वेरिएंट प्राप्त कर रहा है, जो कि वास्तव में निसान किक्स ई-पावर है, जैसा कि रजिस्ट्रेशन प्लेट पर स्पेशल ब्रांडिंग और ड्राइवर-साइड के फ्रंट डोर्स पर ई-पावर बैज को दर्शाया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Nissan Kicks E Power Facelift Exterior On Loc

निसान नोट ई-पावर (Nissan Note e-Power) की तरह, निसान किक्स ई-पावर संभवतः HR12DE 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (79 PS / 103 Nm) और EM57 इलेक्ट्रिक मोटर (109 PS / 254 Nm) और 1.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ पैक है। कार के साथ 4WD का भी एडिशन होना चाहिए और N2 (4.8 PS / 15 Nm)का अतिरिक्त इलेक्ट्रिक मोटर नहीं होना चाहिए। इंजन एक जनरेटर के रूप में कार्य करता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर (एस) के लिए पावर का प्रोडक्शन करता है, जो व्हील तक जाता है।

संबंधित खबरः Nissan ने रिओपन किया शोरूम, Nissan Kicks बीएस6 होगी लॉन्च

इंडियन स्पेक निसान किक्स को आने वाले हफ्तों में बीएस6 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और बीएस6 1.5-लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। आप इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutoBlog.com) के साथ बनें रहें। हम इस कार को लेकर मिलने वाली हर अपडेट से आपको रूबरू करवाते रहेंगे।

Nissan Kicks की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी