2020 Hyundai Verna बनाम 2017 Hyundai Verna: कौन कितना बेहतर?

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय सेडान हुंडई वेर्ना (2020 Hyundai Verna) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस 9.31 लाख रुपये से शुरू है। इच्छुक ग्राहक 25 हजार की टोकन राशि के साथ डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए ये नई सेडान टाइटन ग्रे, फिएरी रेड, स्टाररी नाइट, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट और टाइफून सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसके पहले जब साल 2017 में कंपनी ने पांचवें-जनरेशन की वर्ना को लॉन्च किया था तब इस कार ने डिजाइन और इंजन परफारमेंस में इस सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड बनाए और उस साल की बेस्ट कार सेडान भी रही। कंपनी ने एक फिर से इस कार को अपग्रेड किया है और फ्रेश एडिशन को मार्केट में उतार दिया है। लिहाजा हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं दोनों कारों में मूल अंतर क्या है।

डिजाइन

हम नई वेर्ना के डिजाइन  की शुरूआत सबसे पहले इसके डाइमेंशन से करते हैं। कंपनी ने फेसलिफ्ट के साथ आउटगोइंग मॉडल के डिजाइन को ज्यों का त्यों बरकरार रखा है और इसके मूल सिल्हूट में बहुत बदलाव नहीं हुआ है। नई हुंडई वर्ना के प्रत्येक डाइमेंशन पहले की तरह अपरिवर्तित है, जबकि एक्सटियर डिजाइन में कार को अच्छी तरह से डेवलप किया है और ये स्पोर्टियर होने के साथ और भी अट्रैक्टिव हो गई है।

2020 हुंडई वेरना में एक नए डिजाइन में एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और फुल-एलईडी हेडलैंप दोनों हैं। फ्रंट को हॉरिजेंटल क्रोम स्लैट्स के साथ कैस्केडिंग ग्रिल को ग्रिल के साथ बदल दिया गया है और यह नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल वेरिएंट दोनों के साथ है। कहने का अर्थ पहले की तुलना में कार अब और ज्यादा शॉर्प हो गई है।

संबंधित खबरः भारत में नई Hyundai Verna (फेसलिफ्ट) लॉन्च, प्राइस 9.31 लाख से शुरू

हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स को ऑल-एलईडी हैडलैंप्स से बदला गया है, जबकि प्रोजेक्टर फॉग लैंप अलग से लैस है। रियर में देखा जाए तो 2020 हुंडई वेर्ना और 2017 हुंडई वेर्ना के बीच बहुत कम अंतर है और प्रोफाइल पर नया 16 इंच का अलॉय व्हील हैं। रियर के बदलाव में नई एलईडी फेसिया के साथ टेल लैंप और फॉक्स डिफ्यूज़र के साथ एक अपग्रेड बम्पर को जोड़ा गया है।

फीचर्स

हुंडई वेर्ना पहले से ही अपने सेगमेंट का एक बेंचमार्क था और इसके इक्वीपमेंट शानदार थे। कार में हवादार फ्रंट सीटें और वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाएं पहले से थी, जबकि अब मिड-लाइफ अपडेट के साथ फीचर्स और बेहतर हो गए हैं, जिसमें आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्ल्यूलिंक टेलीमैटिक्स सिस्टम, टीपीएमएस, एसी स्टार्ट के साथ रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल और रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप शामिल हैं। कह सकते हैं कि बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नई वेर्ना के इंटीरियर के बड़े बदलाव हैं।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Verna (फेसलिफ्ट): सभी वेरिएंट की फुल डिटेल

7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को ऑल-न्यू टैबलेट जैसे 8-इंच यूनिट द्वारा बदल दिया गया है। इसके अलावा नया 4.2 इंच का कलर्ड एमआई के साथ आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। अगर वेर्ना के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो सीट, गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील पर रेड सिलाई के साथ इंटीरियर को आल ब्लैक थीम में रखा गया है और यहां फीचर्स अपग्रेड ट्विन के रूप में अच्छी तरह से कर रहे हैं।

प्राइस

इंजन और ट्रांसमिशन

आउटगोइंग वेर्ना में पहले से ही इस सेगमेंट में सबसे मल्टीपरपज पावरट्रेन रेंज के साथ थी। कार का पुराना मॉडल दो पेट्रोल इंजन- 1.4-लीटर पेट्रोल यूनिट (99 PS / 132 Nm) और 1.6-लीटर पेट्रोल यूनिट (123PS/ 151Nm) और दो डीजल इंजन 1.4 -लीटर यूनिट (90PS/220Nm) और एक 1.6-लीटर यूनिट (128PS/260Nm) के साथ उपलब्ध थी, जो कि क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन थे।

संबंधित खबरः Hyundai India ने हटाया नई Hyundai Verna के माइलेज से पर्दा

इसके विपरीत 2020 हुंडई वेर्ना तीन नए इंजन- जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल है। पेट्रोल इंजन में 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट (115 PS / 144 Nm) और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट (120 PS / 172 Nm) शामिल हैं, जबकि डीज़ल इंजन में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट (115 PS / 250 Nm) है। अब 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बजाय, CVT और 7-स्पीड DCT ऑप्शन हैं। आउटगोइंग मॉडल के विपरीत, कोई 5-स्पीड एमटी ऑप्शन नहीं है और इंजन बीएस6 नार्म्स के अनुरूप है।

फ्यूल इकोनमी

आउटगोइंग वेर्ना (2017 Hyundai Verna) पहले से फ्यूल को लेकर किफायती थी, जिसका रेसियो नीचे दिया गया है।

  • 1.4-लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 19.1किमी/लीटर
  • 1.4-लीटर डीजल-मैनुअल- 25.2 किमी/लीटर
  • 1.6-लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 17.7 किमी/लीटर
  • 1.6-लीटर पेट्रोल-ऑटोमेटिक- 15.92 किमी/लीटर
  • 1.6-लीटर डीजल-मैनुअल- 24.75 किमी/लीटर
  • 1.6-लीटर डीजल ऑटोमेटिक- 21.02 किमी/लीटर

इसी तरह नई वेर्ना (2020 Hyundai Verna)का ओवरआल इकोनमी भी बेहतर है, जिसका रेसियो नीचे दिया गया है।

  • 1.5-लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 17.7 किमी/लीटर
  • 1.5-लीटर पेट्रोल-ऑटोमेटिक- 18.45 किमी/लीटर
  • 1.0-लीटर पेट्रोल-ऑटोमेटिक- 19.2 किमी/लीटर
  • 1.5-लीटर डीजल-मैनुअल- 25.0 किमी/लीटर
  • 1.5-लीटर डीजल-ऑटोमेटिक- 21.3 किमी/लीटर

2020 Hyundai Verna vs. 2017 Hyundai Verna- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter