नए कलर के साथ Kawasaki Ninja ZX-10R हुई लॉन्च, कीमत 13.99 लाख रूपए

कावासाकी इंडिया ने अपनी नई और अपडेट बाइक 2020 Kawasaki Ninja ZX-10R को भारतीय बाजार में एक नए कलर के साथ उतार दिया है। इस नई बाइक की शो-रूम प्राइस 13.99 लाख रुपए से स्टार्ट है।

भारत में इस बाइक को कंप्लीटली नॉक डाउन (CKD) रूट के माध्यम से इम्पोर्ट किया जाएगा। खबरों के मुताबिक इसकी डिलवरी अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। बाइक में किसी भी प्रकार का मैकेनिकल या कॉस्टेमेटिक अपडेट नहीं किया गया है। केवल नए पेंट के साथ उतारा गया है।

डिजाइन

डिजाइन को शार्प लुक देने के लिए नई बाइक में फ्यूल टैंक, फेयरिंग और रियर में गोल्ड हेडलाइट लगाई गई है। ग्रीन और ब्लैक कलर का पेंट इसे अट्रैक्टिव टच दे रही है। रियर में गोल्ड हाइलाइट है, जबकि निचले हिस्से में रेड कलर का फीचर भी एवलेबल है।

इसे भी पढ़ेः Indian FTR 1200 रेंज की 3 शानदार बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 14.99 लाख से शुरू

इंजन डिपार्टमेंट में बाइक 998cc इन-लाइन फोर-सिलिंडर के पूराने इंजन से संचालित होगी, जो कि 3,500rpm पर 200bhp और 11,200pm पर 115Nm टार्क जेनरेट करेगी। रैम एयर-इनटेक के अलावा पावर आउटपुट को बढ़ाकर 210bhp तक किया जा सकता है।

सेफ्टी फीचर

पीछे की तरफ बाइक एक एडजेस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ लैस है। फ्रंट में 330mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक लगी है। इसे स्टैंडर्ड के रूप में ड्यूल चैनल ABS से जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ेःये हैं भारत की सबसे सस्ती और माइलेज वाली 5 बाइक, कीमत 55,000 रूपए के अंदर

एबीएस के अलावा, Kawasaki Ninja ZX-10R को कई और भी फीचर और ड्राइविंग एलिमेंट मिल रहे हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल मॉडल कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, इंजन ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व, ओह्लिंस इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डेम्पर और कई राइडिंग मोड शामिल हैं।

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

Kawasaki Ninja ZX-10R बाइक WSBK पर बेस्ड है। भारतीय मार्केट में इस शानदार लीटर-क्लास की बाइक का मुकाबला यामाहा YZF-R1, BMW S 1000 RR, Honda CBR 1000RR, Ducati Panigale V4, AprilS RS44-RR और Suzuki GSX-R1000 से है। इसके पहले भारतीय मार्केट में कंपनी ने MY20 Kawasaki Ninja ZX-10R को लॉन्च किया गया था, जो कि भारतीय मार्केट की सबसे सस्ती लीटर-क्लास बाइक में से एक है।

Kawasaki Ninja- यहां देखें इस बाइक की कुछ शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter