भारत में 2020 Kawasaki ZX-14R की बुकिंग स्टार्ट, जानें बाइक के अपडेट

कावासाकी इंडिया ने 2020 Kawasaki ZX-14R के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी बाइक पर केवल मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। अमेरिकी बाजार में यह नए कलर ऑप्शन मेटालिक डियाब्लो ब्लैक/गोल्डन ब्लेज़्ड ग्रीन के साथ उपलब्ध है।

2020 कावासाकी ZX-14R के लिए बुकिंग केवल 19 अक्टूबर 2019 तक ही खुली रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि डीलर जापान में मूल कंपनी के साथ एक ऑर्डर देना चाहते हैं ताकि BS-VI नार्म्स की शुरूआत से पहले एक हैंडओवर प्राप्त किया जा सके।

पावर और प्राइस

2020 कावासाकी ZX-14R 2017 मॉडल की दिल्ली के शो-रूम में INR 19.70 लाख रूपए है।बाइक का प्रमुख मुकाबला सुजुकी हायाबुसा से है, जिसकी प्राइस INR 13.74 लाख है।

नई Kawasaki ZX-14R  का इंजन 1,441cc के एयर-कूल्ड, चार-सिलिंडर द्वारा संचालित होता है जो 200ps की पावर पर 158.2nm का टार्क जेनरेट करता है। पावर का ये रेसियो भारत में रिटेल पर उपलब्ध साल 2017 मॉडल के बराबर है।

नई बाइक भी होगी पेश

कावासाकी इंटरनेशनल लेवल पर जल्द ही एक नया मॉडल पेश करेगी। हालांकि, इसकी घोषमा आधिकारिक रूप से अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि जब कावासाकी निंजा H2 SX है तो कावासाकी एक नया ZX-14R कैसे पेश करती है।

इसके अलावा कावासाकी 23 अक्टूबर 2019 को आने वाले टोक्यो मोटर शो में एक नई सुपरचार्ज्ड स्ट्रीट-नेक्ड मोटरसाइकिल का अनावरण करेगी। कावासाकी जेड एच2 कहा जा रहा है। बाइक निंजा एच 2 से मजबूर इंडक्शन पावरट्रेन उधार लेगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter