Skoda Rapid फेसलिफ्ट की अधिकारिक पूष्टि, अप्रैल 2020 में होगी लॉन्च

स्कोडा (Skoda) भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर काफी एग्रेसिव दिख रही है और भारत में लागू होने जा रहे बीएस6 नार्म्स के लिए गंभीर है। अब खबर है कि कंपनी Skoda Rapid के फेसलिफ्ट एडिशन को अप्रैल साल 2020 में लॉन्च करने जा रही है, जिसकी पूष्टि कंपनी ने कर दी है। इस कार का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है।

इसके पहले दिसंबर 2018 में इंडियन ऑटो ब्लॉग के साथ की गई एक्सक्लूसिव बातचीत में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के एमडी गुरुप्रताप बोपाराय ने कहा था कि भारत-निर्मित स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) का अगला अपडेटबीएस6 इंजन के साथ होगा। स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) वर्तमान में पेश किए गए दोनों इंजनों को MY2020 अपडेट के साथ बंद कर देगी।

पावर और इंजन ऑप्शन

फिलहाल कार का इंजन 1.5 लीटर MPI नेचुरली एस्पिरेटेड फोर-सिलेंडर पेट्रोल (105 PS / 153 Nm) और 1.5 लीटर TDI टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल (110 PS / 250 Nm) यूनिट के साथ है। 5-स्पीड एमटी स्टैंडर्ड है, लेकिन 6-स्पीड एटी (पेट्रोल इंजन के साथ) या 7-स्पीड डीसीटी (डीजल इंजन के साथ) का ऑप्शन है।

यह भी पढ़ेः मई 2020 में Skoda Superb फेसलिफ्ट की शो-रूम में होगी धमाकेदार इन्ट्री

इसके विपरीत 2020 स्कोडा रैपिड को स्थानीय रूप से निर्मित 1.0L TSI टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा जो कि वोक्सवैगन ग्रुप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह इंजन 115ps की पावर पर 200nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

अनुमानित प्राइस

कार 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक 1.0L TSI इंजन के साथ हो सकता है। हमें उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने जा रही 2020 Skoda Rapid को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसकी प्राइस लगभग 9 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

 

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter