फेसलिफ्ट BMW 6 Series GT अगले साल होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी (2021 BMW 6 Series GT) के फेसलिफ्ट वर्जन की आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। ये सेडान संभवतः 2021 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च की जाएगी। फेसलिफ्ट के साथ कंपनी कार में कई बदलाव करने जा रही है, जिससे ये पहले से बेहतर हो जाएगी।

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने सीरीज जीटी (BMW 6 Series GT) फेसलिफ्ट के साथ ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करेगी। बीएमडब्लू  6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पांच मॉडल वेरिएंट में पेश करेगी और इसे इस साल जुलाई में इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा।

होने वाले अपग्रेड

एक्सटीरियर में मुख्य बदलाव में नए फ्रंट और रियर एप्रन, सिंगल-पीस सराउंड और प्रोट्रूडिंग ग्रिल बार के साथ नई प्रमुख किडनी ग्रिल और लेजर लाइट टेक्नोलॉजी और एल-आकार के ग्राफिक्स के साथ फिर से डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प शामिल हैं।

संबंधित खबरः  2.15 करोड़ में BMW M8 Coupe हुई लॉन्च, स्पीड 350 किमी/घंटा  

इसी तरह इंटारियर में फ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल है जिसमें 12.3 इंच का आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो Apple CarPlay के अलावा Android Auto को भी सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग व्हील में नए व्यवस्थित मल्टीफ़ंक्शन बटन हैं और सेंटर कंसोल पर नए डिज़ाइन के कंट्रोल हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने कार एक डैशकैम जोड़ा है जो ड्राइवर को 40 सेकंड के फुटेज को रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है, और दुर्घटना के मामले में, घटना के पहले और बाद में ऑटोमेटिक रूप से 20 सेकंड की रिकार्डिंग करता है। पावर की बात करें तो बीएमडब्लू ने मिड-लाइफ अपडेट के साथ 48-वोल्ट की माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक लाई है।

संबंधित खबरः 1.30 करोड़ में BMW 8 Series Gran Coupe लॉन्च, धांसू हैं इसके फीचर्स

कंपनी ने फास्टबैक के सभी इंजनों को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया है। इलेक्ट्रिफिकेशन ने न केवल फ्यूल की खपत को कम करती है, बल्कि अतिरिक्त 11ps भी प्रोड्यूज करती है। कंपनी ने लाइट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के जोड़ने के साथ वजन को संतुलित करने में बदलाव के लिए चेसिस को फिर से ट्यून किया है।

2021 Bmw 6 Series GT- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter