साल 2020 में लॉन्च होगी नई Hyundai Creta, ये हैं इसके 5 बड़े बदलाव

कोरिया की मशहूर कार कंपनी ह्युंडई ने 2019 शंघाई ऑटो शो में अपनी 2020 ix25 एसयूवी को शोकेस किया है। आपको ये बता दें कि नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Creta का डिजाइन और इंटीरियर 2020 ix25 एसयूवी से काफी मिलता-जुलता होगा। नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई क्रेटा को अगले साल यानी साल 2020 में भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा। बताया जा है कि भारत में इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।

- नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई क्रेटा के इंटीरियर पर काफी काम किया गया है। नए मॉडल में ब्लैक-बीज इंटीरियर स्कीम दिया जाएगा। डैशबोर्ड के डिजाइन में भी बदलाव नज़र आएंगे। नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई क्रेटा में लगाया जाने वाले सेंटर कंसोल की डिजाइन टेस्ला से प्रेरित लगती है। इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जिसमें कोई बटन नहीं लगा होगा।

डायमेंशन

- नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई क्रेटा को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है इसलिए ये मौजूदा मॉडल से ज्यादा चौड़ी और लंबी होगी। नए प्लेटफॉर्म की वजह से कार के कर्ब वेट में भी कमी हुई है। कार का नया मॉडल अपने मौजूदा मॉडल से करीब 30mm लंबा, 10mm चौड़ा होगा और इसकी ऊंचाई 45mm कम होगी। वहीं, व्हीलबेस में 20mm की बढ़ोतरी की गई है।

2020 Hyundai Creta

- ह्युंडई ix25 की बात करें तो इसके डिजाइन में आपको सैंटा फे और पैलिसेड एसयूवी की भी झलक मिलेगी। इसमें सिग्नेचर हेक्सागोनल कासकेडिंग ग्रिल लगा है जिसे पियानो ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा टू-टियर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, डायमंड कट एलॉय व्हील और स्लोपिंग रूफ जैसे फीचर्स भी इसे एक अलग लुक देंगे।

इंजन स्पेसिफिकेशन

- नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई क्रेटा भारत में दो नए इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी जिसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन शामिल है। इन दोनों इंजन को BSVI मानकों पर तैयार किया गया है। इसके परफॉर्मेंस में भी सुधार की पूरी संभावना है। ये नए इंजन फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ साथ पावरफुल भी होंगे।

2020 Hyundai Creta

- नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई क्रेटा के 7-सीटर वर्जन पर भी कंपनी काम कर रही है। बताया जा रहा है कि नेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई क्रेटा के 7-सीटर वर्जन को साल 2021 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter