WagonR से लेकर DZire तक, Maruti Suzuki कारों पर भारी छूट

घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने डीलरशिप से लेकर सर्विस सेंटर तक को खोल दिया है। अब कंपनी ने अपनी कारों की खरीद पर भारी छूट की घोषणा की है। कहने का अर्थ है कि अगर ग्राहक मारूति सुजुकी कारें खरीदते हैं तो उन्हें खरीद पर भारी छूट प्राप्त होगी। कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए फाइनैंसिंग स्कीम लेकर आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहक मारूति वैगन आर (Maruti WagonR) की खरीद पर 38 हजार रूपए की बचत कर सकते हैं, जबकि मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) की खरीद पर 58 हजार की छूट पेश की जा रही है। इसी तरह ग्राहक मारूति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki DZire) की खरीद पर भी 48 हजार रूपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

लोन स्कीम भी की पेश

इसके अलावा देश की इस सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने देश भर में ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन्स देने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत कई तरह की अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम दी जा रही है, जिसमें पहला नाम फ्लेक्सी EMI स्कीम का है जिसके कार खरीदने पर ईएमआई शुरुआती तीन महीनों के लिए 1 लाख रुपए के लोन पर 899 रुपए से शुरू होगी। इसके बाद EMI राशि बढ़ जाएगी।

संबंधित खबरः Hyundai, Tata से लेकर Maruti Suzuki कारों की खरीद पर बंपर छूट

इसी तरह बलून EMI स्कीम के तहत ग्राहकों को आखिरी ईएमआई को छोड़कर बाकी सभी ईएमआई प्रति लाख लोन पर 1,797 रुपए रहेगी, जबकि आखिरी ईएमआई लोन अमाउंट का एक चौथाई होगी। इसके अलावा स्टेप अप EMI स्कीम के तहत हकों को उनकी आय बढ़ने के साथ हर साल 10% तक की ईएमआई राशि बढ़ाने का ऑप्शन देती है। पहले साल ईएमआई 1,752 रुपये प्रति लाख से शुरू होगी, जो हर साल 10 पर्सेंट बढ़ेगी। इसके तहत 5 साल के लिए लोन की सुविधा होगी।

मई से शुरू है स्कीम

इसके अलावा कंपनी ने 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग की भी पेशकश की है, जिसके तहत आईसीआईसीआई बैंक मारुति सुजुकी की कार पर 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग दे रहा है। ये ऑफर्स मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों पर और मई 2020 से उपलब्ध हैं। बीते दिनों कंपनी ने अपने शोरूम खोल दिए हैं, जहां सरकारी सेफ्टी प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है।

2020 Suzuki Swift / Maruti Swift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter