शुरू हुई BMW 3 Series की प्री-बुकिंग, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपने 7वें जेनेरेशन के 3 Series को 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कार की लॉन्चिंग से पहले ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले साल आयोजित हुए पेरिस मोटर शो में इस मॉडल का अनावरण हुआ था। यह नई कार CLAR प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसी प्लेटफॉर्म पर 5 सीरीज और 7 सीरीज को को भी तैयार किया गया है। यह मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्लीक, स्पोर्टी और बड़ी होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले मॉडल की तुलना में नई BMW 3 Series के वज़न को कम किया गया है। हालांकि इसके डायमेंशन में बढ़ोत्तरी की गई है। यह मॉडल 76 मिमी लंबा, 16 मिमी चौड़ा और 1 मिमी उंचा है। अपने पिछले मॉडल की तुलना में यह 55 किलो हल्का है। साथ ही व्हीलबेस को 41 मिमी बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़ेः BMW X7 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 98.90 लाख रुपये

फीचर

नई BMW 3 Series में एक शार्प डिज़ाइन वाले बोनट को अपडेट किया गया है। इसके अलावा अपडेट में नया एलईडी हेडलैंप, एल-आकार का एलईडी टेल-लाइट, ट्विन-पाइप एग्जास्ट और 19-इंच का अलॉय व्हील शामिल हैं।

इस मॉडल के इंटीरियर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा कार के BMW iDrive 7.0 और BMW इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट से लैस होने की पूरी उम्मीद है।

इंजन, पावर और कीमत

BMW 3 Series का इंजन 330i और 320d के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें क्रमशः 2.0 लीटर का पेट्रोल मोटर और 2.0 लीटर का डीजल मोटर होगा। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः BMW X7 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 98.90 लाख रुपये

MW 3 Series की शो-रूम कीमत 47.30 लाख रूपए हो सकती है। अनुमान है कि यह कार 15 से 22 किलोमीटर का माइलेज देगी। लॉन्च होने के बाद 7वीं जेनेरेशन की इस नई कार का मुकाबला Mercedes-Benz C-Class, Audi A4, Jaguar XE और Volvo S60 से होगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter