2019 BMW 3-Series 22 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

26/06/2019 - 11:55 | ,  ,  ,   | Suvasit

BMW 3-Series 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को 2018 पेरिस मोटर शो में शोकेस किया गया था। तब से लेकर अब तक कई बार इस कार की स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं।

Bmw 3 Series

एक्सटीरियर

ये BMW 3-Series का 7th जेनेरेशन मॉडल होगा जो पिछले मॉडल से ज्यादा स्लीक, स्पोर्टी और बड़ा होगा। इस कार को CLAR प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसकी वजह से इसके वजन में 55 किलोग्राम की कटौती हुई है। 2019 BMW 3-Series पर नज़र डालें तो इसमें नया एडैप्टिव एलईडी हेडलाइट, बीएमडब्ल्यू लेज़र लाइट, नया फ्रंट बंपर और फॉग लैंप लगाया गया है। इसके अलावा नया 19-इंच एलॉय व्हील और एल-शेप्ड एलईडी भी लगाई गई है।

इंटीरियर

कार के इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। BMW 3-Series में बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम, 7.0-इंच लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले और इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट से लैस किया गया है।

पढ़ें : 2019 BMW X5 ने दी भारत में दस्तक, सचिन तेंदुलकर ने किया लॉन्च

डायमेंशन

नई BMW 3-Series की लंबाई 4,709mm, चौड़ाई 1,827mm और ऊंचाई 1,441mm है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई कार 76mm लंबी, 16mm चौड़ी और 1mm लंबी है। इस वजह से कार के इंटीरियर स्पेस में भी इज़ाफा हुआ है।

Bmw 3 Series Rear

इंजन स्पेसिफिकेशन

ये कार 330i और 320d इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। ये इंजन क्रमश: 258 PS और 190 PS का अधिकतम पावर देता है। दोनों इंजन में रियर-व्हील ड्राइवट्रेन की सुविधा गई है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

2019 BMW 3-Series की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये के आसपास रखी जाएगी।

इससे पहले कंपनी ने 2019 BMW X5 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। इस लग्ज़री एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 72.99 लाख रुपये से लेकर 82.40 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ये बीएमडब्ल्यू एक्स 5 का चौथा जेनेरेशन है जिसे CLAR प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लॉन्च के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मशहूर शख्सियत सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।

BMW की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी