नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Grand i10 - जानें कार से जुड़ी ज़रूरी बातें

नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Grand i10 लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार को 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। आइए, जानते हैं इस कार से जुड़ी ज़रूरी बातें।

एक्सटीरियर

नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Grand i10 पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और फंकी नज़र आएगी। कार के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वो पिछले मॉडल की तरह ही होगा। नए मॉडल में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और फॉग लैंप भी लगाए जाएंगे। नए हेडलैंप मौजूदा मॉडल की तुलना में स्लीक होंगे। साथ ही इसमें मशीन-कट एलॉय व्हील भी लगाया जाएगा।

इंटीरियर

इंटीरियर के मामले में ये कार एक बार फिर ग्राहकों को आकर्षित करेगी। कार के इंटीरियर को प्रीमियम फील दिया जाएगा। इसमें नया डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील लगाया जाएगा। इसके अलावा कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा भी होगी। डिजाइन में बदलाव कर के कार की सीटिंग स्पेस को भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Grand i10 को अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस कार में BS-VI 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल और BS-VI 1.2 U2 CRDi डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

अनुमानित कीमत

नेक्स्ट-जेनेरेशन Hyundai Grand i10 की शुरुआती अनुमानित कीमत 5.25 लाख रुपये बताई जा रही है। कार के मौजूदा मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये है।

हाल ही में Hyundai ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को लॉन्च कर दिया है। Hyundai Kona की एक्स-शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार में कोई दूसरी एसयूवी मौजूद नहीं है। हालांकि, जल्द ही MG की इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। तब इस एसयूवी को सीधी टक्कर मिलेगी। Hyundai Kona की बिक्री देश के 11 शहरों में की जाएगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter