ऑटो एक्सपो 2020: Maruti Suzukil Swift Hybrid और Futuro-E के साथ 17 मॉडल की पुष्टि

अभी दिल्ली में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 की शुरूआत होने में करीब एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन मारुति सुजुकी ने स्पष्ट किया है कि कंपनी इस इवेंट में अपने करीब 17 मॉडल को प्रदर्शित करेगी। इसी इवेंट में  Maruti Futuro-e कॉन्सेप्ट का ग्लोबल प्रीमियर भी होगा।

ऑटो एक्सपो 2020 में Maruti Futuro-E SUV के अलावा फेसलिफ्ट विटारा ब्रेज़ा और 2020 इग्निस पहले से ही कन्फर्म हैं। कंपनी ने पूष्टि किया है कि शो में जापानी-कॉन्सेप्ट स्विफ्ट हाइब्रिड का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि शेष मॉडल लाइन-अप में Celerio, S-Presso, Wagon R, Swift, Dzire, Baleno, Ertiga, S-Cross, Ciaz S और XL6 सहित सभी पेट्रोल-कारें शामिल होंगी।

Maruti Futuro-E सबसे खास

ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी अपने चौथे जनरेशन की Jimny को भी पेश कर सकती है जबकि अन्य एक और मॉडल होगा, जिसे साल 2021 या 2022 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस तरह Maruti Futuro-e SUV इस शो में कंपनी की सबसे खास कार होने जा रही है। कंपनी शो में Maruti Futuro-e के साथ एक नई डिजाइन लैंग्वेज का भी प्रदर्शन करने जा रही है और इसे प्रोडक्शन मॉडल में बदल दिया जाएगा।

संबंधित खबरः देखने में कैसी होगी Maruti Futuro-E? ऑटो एक्सपो से पहले जानिए

सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड करीब 32.0किमी/लीटर की एक अविश्वसनीय फ्यूल कैपिसिटी के साथ होगी, जबकि फुल-हाइब्रिड वेरिएंट स्टैंडर्ड एडिशन K12C 1.2L N / A पेट्रोल इंजन (91 PS / 118 Nm) का इस्तेमाल किया गया है लेकिन PB05A मोटर (13.6 PS / 30 Nm) से इलेक्ट्रिक पर रेट होगा। 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ड्राइव को फ्रंट व्हील को पावर सप्लाई करता है।

लाइट हाइब्रिड वेरिएंट हो सकती है भारत में लॉन्च

हालांकि स्विफ्ट की फुल-हाइब्रिड को भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है। जापान में उपलब्ध स्विफ्ट का एक लाइट-हाइब्रिड एडिशन भी है जिसकी फ्यूल इकोनमी 27.4 किमी/लीटर है। यह संभवतः लाइट-हाइब्रिड वैरिएंट जैसा ही कुछ होगा। मारुति के स्टैंडर्ड वैरिएंट के 1.3 लीटर डीज़ल इंजन को बंद किया जा सकता है।

Maruti Futuro-E- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter