Bajaj Pulsar 150 Neon को मिला नई स्टाइलिंग अपग्रेड, जानें डिटेल

बजाज ऑटो ने अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar 150 Neon को एक छोटा स्टाइल अपग्रेड दिया है। दरअसल पल्सर 150 फैमिली के बेस वेरिएंट को फ्यूल टैंक एक्सटेंशन मिला है। यह फीचर अब तक पल्सर 150 रेंज के केवल प्रीमियम एडिशन पर ही उपलब्ध था। इस विस्तार के साथ पल्सर 125 नियॉन को 150 सीसी मॉडल को अलग करने की कवायद कही जा सकती है।

बाइक के बाकी डिजाइन और कलर ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। यह बाइक अब भी नियॉन रेड, नियॉन सिल्वर और नियॉन लाइम ग्रीन के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बाइक के अन्य स्टाइलिंग स्पेसिफिकोशन में टैंक पर पल्सर बैज के लिए नियॉन पेंट, साइड पैनल पर ग्रिल, रियर पैनल पर "150" लोगो, पिलियन ग्रैब रेल, टैंक पैड और टैंक स्ट्रिप्स शामिल हैं।

हेडलाइट के ऊपर मैचिंग हाइलाइट्स भी दिखाई देते हैं। बजट के अनुकूल हार्डवेयर में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर स्प्रिंग्स और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक शामिल हैं। फ्रंट ब्रेक के लिए एंकरिंग पावर की पेशकश डिस्क ब्रेक द्वारा की जाती है, जबकि सेफ्टी नेट में सिंगल-चैनल ABS है।

आपको बताते चलें कि कंपनी ने पहले ही 150 सीसी मॉडल और पल्सर 125 के बीच अंतर बढ़ाने के लिए पल्सर 150 नियॉन की प्राइस को अपडेट किया था, जो कि पहले INR 71,200 थी, अब INR 75,200 हो गई है। इसके विपरीत पल्सर 125 की एंट्री-लेवल वेरिएंट INR 64,000 में उपलब्ध है, जबकि फ्रंट डिस्क ब्रेक एडिशन INR 66,618 पर उपलब्ध है।

पल्सर 125 ने कंपनी के लिए शानदार बिक्री दर्ज की है। अगस्त 2019 में लॉन्च होने के बाद से बजाज ऑटो ने नई 125 सीसी पल्सर मॉडल की 40,000 से अधिक यूनिट की बिक्री की है। इस आशाजनक बिक्री पीछे बाइक का बजट में प्राइस होना है। पल्सर 125 का ड्रम ब्रेक वैरिएंट एंट्री-लेवल Honda CB Shine की तुलना में INR 1,020 सस्ती है, जबकि डिस्क ब्रेक एडिशन 125 सीसी होंडा कम्यूटर की तुलना में INR 2,320 सस्ती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter