Bajaj Pulsar 150 Neon एबीएस भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 67, 386 रुपये

30/04/2019 - 09:43 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Bajaj Pulsar 150 Neon को अब एबीएस के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 67,386 रुपये रखी गई है। ये अपने नॉन-एबीएस मॉडल से करीब 1,940 रुपये महंगी है।

Bajaj Pulsar 150 Neon को सबस पहले नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नए सेफ्टी नियमों के मुताबिक इस बाइक को एबीएस से लैस किया गया है। इसके अलावा बाइक के फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar 150 Neon में 149 सीसी, 2- वॉल्व, ट्विन स्पार्क, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन लगा है जो 14 PS का पावर और 13.4Nm का टॉर्क देता है। बाइक को 240mm डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम यूनिट से लैस किया गया है।

बजाज की ये बाइक तीन कलर ऑप्शन - नियॉन रेड, नियॉन येलो और नियॉन सिल्वर में उपलब्ध है। गौरतलब है कि कंपनी जल्द ही Bajaj Pulsar के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भी लॉन्च करने वाली है जिसे BSVI मानकों पर तैयार किया जाएगा।

Bajaj Pulsar कंपनी की सबसे मशहूर  रेंज है। इस रेंज को लॉन्च हुए 15 साल से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन, बीते कई सालों से युवाओं में इस बाइक का क्रेज़ लगातार बना हुआ है। कंपनी इसी प्रसिद्धि को भुनाने के लिए इस प्रोडक्ट में लगातार नए बदलाव करती आई है। कंपनी को उम्मीद है कि आगे भी इस बजाज पल्सर रेंज की बाइक को ग्राहक पसंद करते रहेंगे।

Bajaj की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी