अगले हफ्ते लॉन्च हो सकती है Bajaj Pulsar 125, जानें इसकी खासियत

08/08/2019 - 13:27 | ,  ,  ,   | Suvasit

Bajaj Pulsar 125 का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। खबर है कि इस बाइक को अगले हफ्ते भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर और एग्जिक्युटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने 26 जुलाई को एक कॉन्फ्रेंस साफ किया था कि इस बाइक को अगले तीन हफ्तों के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे साफ है कि 18-20 अगस्त के आसपास इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि Bajaj Pulsar 125 का डिजाइन काफी हद तक Pulsar 150 से प्रेरित होगा। हाल ही में Bajaj Pulsar 125 की स्पाई तस्वीर भी सामने आई थी। बाइक के Neon एडिशन में ब्राइट कलर ट्रीटमेंट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि Bajaj Pulsar 125 का Neon वेरिएंट Pulsar 150 के Neon वेरिएंट के मुकाबले 10,000 रुपये सस्ती होगी।Bajaj Pulsar 125

इंजन स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar 125 के Neon वेरिएंट का इंजन स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही होगा। इस एडिशन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। इस बाइक के परफॉर्मेंस फिगर की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन, बताया जा रहा है कि इस बाइक में बंद हो चुकी Pulsar 135 के इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। ये एक सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा जो 13.68 PS का अधिकतम पावर और 12Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

Bajaj Pulsar 150 में कंपनी 149.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है। ये इंजन 14 PS का अधिकतम पावर और 13.4Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Pulsar 125 में फिलहाल कार्ब्युरेटेड सिस्टम लगाया जाएगा। BS-VI इंजन अपग्रेड के बाद इसे फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया जाएगा।

Bajaj Pulsar 125 Spy 2

अन्य खूबियां

Bajaj Pulsar 125 को सीबीएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक लगाया जाएगा। इसके अलावा बाइक में कन्वेंशनल फ्रंट फोर्क और रियर गैस चार्ज्ड ट्विन-साइडेड स्प्रिग लगा होगा।

Bajaj Pulsar 125 का मुकबला 125 सीसी सेगमेंट की प्रीमियम बाइक्स से होगा। अब देखना होगा कि ये बाइक अपने प्रतिद्वंदियों को कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है।

Bajaj Pulsar 125 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी