अगस्त 2019 में लॉन्च होंगी ये 5 बाइक: Bajaj Pulsar 125 से Gixxer 250 तक

06/08/2019 - 15:13 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मंदी की खबरों के बीच भारत में ऑटो निर्माताओं की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। इसके असर से कोई अछूता नहीं है और बिक्री में कमी होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री रफ्तार पकड़ सकती है। वापसी की इसी उम्मीद को देखते हुए भारत में कई दोपहिया वाहन निर्माता अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस लिस्ट में आपको उन 5 बाइक के बारे में बताया जा रहा है, जो भारत में अगस्त 2019 में लॉन्च हो रही हैं :

Bajaj Pulsar 125Bajaj Pulsar 125

नए सेफ्टी नियम और बाइक की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए बजाज ऑटो, पल्सर का एक और नया व किफायती वर्जन पल्सर 125 सीसी लॉन्च करने जा रहा है। इस क्लासिक बाइक में बजाज पल्सर 150 की डिज़ाइन को देखा जा सकता है। Bajaj Pulsar 125 के पॉवरप्लांट को यूरोपीयन मार्केट में बेचे जा रहे NS125 से लेने की उम्मीद है। बजाज पल्सर NS125 124.45 cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड, ट्विन स्पार्क और 4-वॉल्व इंजन से पॉवर्ड है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इंजन 12ps की पॉवर और 10.8 nm का टार्क जनरेट करता है।

हालांकि, NS125 यूरो IV मानक पर तैयार इंजन है और फ्यूल इंजेक्शन का उपयोग करता है। शुरुआत में बजाज ऑटो पल्सर 125 को एक कार्ब्युरेटेड इंजन के साथ पेश कर सकता है। फिलहाल, प्राइस को दायरे में रखने के लिए ब्रेकिंग सिस्टम को एक विकल्प के रूप में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि सीबीएस, ब्रेकिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। बजाज ऑटो पल्सर 150 neon से प्रेरित एक नियॉन वर्जन को भी पेश करेगा। अन्य फीचर्स में ट्यूबलेस टायर और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल होगा।

सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो बाइक में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क फ्रंट में और रियर में ट्विन गैस-चार्ज स्प्रिंग्स होगा। इस नई पल्सर 125 की कीमत शोरूम के हिसाब से 60,000 रूपए के आसपास हो सकती है।

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition

Suzuki Gixxer Sf 250 Motogp Edition

भारत में कुछ हफ्ते बाद ही Gixxer SF 150 MotoGP एडिशन की नई बाइक Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन लॉन्च वाली है। इस नई बाइक में केवल कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकता है, जबकि बाकी फीचर्स Gixxer SF 150 MotoGP एडिशन के ही अनुरूप होगा।

Suzuki Gixxer SF 250 को पावर देने के लिए 249 cc सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, SOHC, 4-वॉल्व इंजन है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन 26.5 PS की पॉवर और 22.6 Nm का टार्क जनरेट करता है। बाइक का वजन 161 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। अन्य फीचर लिस्ट में एलईडी हेडलैम्प, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और एक बड़ा 150-सेक्शन रियर टायर शामिल है। इसके अलावा, ABS एक ड्यूल चैनल यूनिट है।

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition की कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से 1.70 लाख रूपए तक हो सकती है। इसके अलावा कीमत में 1,000 रूपए की वृद्धि भी हो सकती है। सुजुकी जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

Benelli Leoncino 500

Benelli Leoncino 500

Benelli Leoncino 500 में 47.5 PS में 499.6 सीसी का दमदार इंजन लगा है जो अधिकतम 47.5 PS पावर और 46Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। एंकरिंग के लिए बाइक में 320mm फ्रंट डिस्क और 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 260mm रियर डिस्क लगाया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

बाइक में 50mm अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, प्री लोडेड रियर मोनोशॉक लगाया गया है। स्टाइलिंग की बात करें तो डुअल-टोन स्कीम पेंट, स्फेरिकल हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल-पीस सीट, रियर टायर हगर लगाया गया है।

Ducati Diavel 1260

Ducati Diavel 1260

EICMA 2018 में सामने आने के बाद नई Ducati Diavel 1260 को भारत में 9 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जा रहा है। इस पावर क्रूजर को एक स्टैंडर्ड ट्रिम और एक प्रीमियम Diavel 1260 S ’ट्रिम में रिटेन किया जाएगा।

Diavel 1260 डेस्मोड्रोमिक वेरिएबल टाइमिंग के साथ 1,262 सीसी डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी, एल-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 8-वॉल्व इंजन द्वारा संचालित है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 159 पीएस की पावर और 129 एनएम का टार्क पैदा कर सकता है। साथ ही, इंजन को तीन राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन) द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। इस बाइक की प्रमुख विशेषताओं में 6- axis Bosch Inertial Measurement यूनिट, बॉश कॉर्नरिंग ABS EVO, डुकाटी पावर लॉन्च EVO, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल EVO, और डुकाटी व्हीली कंट्रोल EVO शामिल हैं।

S ट्रिम में दोनों सिरों पर पूरी तरह से एडजेस्टेबल insHins सस्पेंशन, Brembo M50 callipers, Ducati क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन Evo (DQS) और Ducati मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ Ducati लिंक ऐप है। स्टैंडर्ड Ducati Diavel 1260 को Brembo M4.32 कैलिपर्स के साथ लैस किया गया है। DQS सिस्टम को एक सहायक के रूप में जोड़ा जा सकता है।

कीमतों की बात करें तो Diavel 1260 की कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से 17 लाख रूपए और 1260 S की कीमत 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

Suzuki Gixxer 250

Suzuki Gixxer 250

बाइक लवर्स को नई Gixxer SF 155 की तरह ही Suzuki Gixxer SF 250 का एक और नेकेड एडिशन मिलने जा रहा है और इसी महीने के अंत तक इसकी लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। यह नया नेकेड क्वार्टर-लीटर मॉडल इसी जुलाई (2019) में लॉन्च किए गए नेकेड Gixxer 155 पर आधारित होगा।

Gixxer SF 250 का पॉवरप्लांट 249 cc ऑयल-कूल्ड के सामान होगा। आउटपुट के आंकड़े भी समान होंगे और यह 26.5 PS की पावर और 22.6 Nm का टार्क जनरेट करेगा। गियरबॉक्स 6-स्पीड यूनिट के साथ होगा। साथ ही बाइक को उसी ब्लैक, ग्रे और ब्लू शेड्स में पेश किए जाने की उम्मीद है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल प्रीलोड वाला मोनोशॉक शामिल होगा।

इसके साथ ही, भारत इसी महीने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ एक इलेक्ट्रिक बाइक प्राप्त करने जा रहा है, जिसका नाम Revolt RV400 है। Revolt RV400 को मूल रूप से 7 अगस्त को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब यह अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। यह चाइनिज इलेक्ट्रिक बाइक सुपर सोको टीएस पर बेस्ड है। Revolt RV400 में 156 किमी की स्पीड का दावा किया जा रहा है, लेकिन इलेक्ट्रिक होने के कारण अधिकतम स्पीड 85 किमी/घंटा तय की गई है।

Bajaj की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें