भारत में BattRE GPSie Electric स्कूटर लॉन्च, प्राइस 65,000 रुपए

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बैटरी मोबिलिटी (BattRE Electric Mobility) ने भारत में बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक (BattRE GPSie Electric) स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस 64,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक स्कूटर को कैलिफोर्निया की कंपनी एरिस कम्युनिकेशन के सहयोग से लॉन्च किया गया है।

ग्राहकों के लिए ये स्कूटर कंपनी के तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और उत्तर प्रदेश स्थित शोरूम पर उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी पुणे, वारंगल और विजाग में नए शोरूम खोलने की योजना बना रही है। बैटरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट अमेजन पर भी खरीदा जा सकता है।

फीचर्स

बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक (BattRE GPSie Electric) कई खूबियों के साथ लैस की गई है। यह देश का ऐसा स्मार्ट स्कूटर है जिसमे 4जी सिम कार्ड लगाया गया है और एप्लीकेशन के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इतनी ही नहीं स्कूटर को जीपीएस ट्रैकिंग, नेविगेशन, जियोफेंसिंग, सिक्योर पार्क जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मिल रहे हैं।

संबंधित खबरः वीडियोः इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Maestro हुई स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

बैटरी जीपीएसआईई इलेक्ट्रिक (BattRE GPSie Electric) में मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर की सुविधा है। और कीलेस इग्निशन भी दिया गया है। इस स्कूटर को 1200 रुपये के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ हर महीने इंस्टॉलमेंट के भुगतान पर खरीदा जा सकता है। कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 7 साल की वारंटी दे रही है।

पावर और सेफ्टी

सेफ्टी फीचर्स में स्कूटर के ज्यादा झुकने पर टोव अलर्ट, क्रैश अलर्ट और स्पीड अलर्ट जैसे जरूरी फीचर्स भी दिए गए हैं और 48V 24 Ah की लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी लगाई गई है, जिसे ढाई घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है की इसकी बैटरी की लाइफ 2000 चार्ज साइकिल की है, यानि बैटरी को 2000 बार चार्ज किया जा सकता है।

संबंधित खबरः Electric Scooter की मांग में होगी वृद्धि, Hero Electric को उम्मीद

माइलेज की बात करें तो एक बार पूरा चार्ज होने पर यह 65 किलोमीटर की रेंज देती है और ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। रियर व्हील परर बीएलडीसी हब मोटर के साथ है, जबकि डिस्क ब्रेक से कंट्रोल किया जा सकता है। स्कूटर में एलईडी हेडलैंप दिया गया है।बै टरी जीपीएसआईई में सुरक्षा फीचर के तौर पर एंटीथेफ्ट अलार्म भी लगाया गया है।

Battre Gpsie Electric- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter