Benelli Leoncino 250 भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 2.5 लाख रूपए

बेनेली ने अपनी रेट्रो क्लासिक Benelli Leoncino 250 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की प्राइस INR 2.5 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। यह नई बाइक अगस्त में भारत में लॉन्च हुई Benelli Leoncino 500 से प्रेरित है। लॉन्च हुई नई बाइक को ग्राहक बेनेली के आउटलेट पर या ऑनलाइन माध्यम से INR 6,000 की राशि देकर बुक करवा सकते हैं।

नई Benelli Leoncino 250 के अधिकांश डिजाइन 500 वेरिएंट की तरह दिखते हैं, लेकिन इसमें कई मैकेनिकल अपडेट शामिल हैं। इसे एक अलग स्टील-ट्रेलिस फ्रेम, अलग स्विंगआर्म और सस्पेंशन के साथ अपडेट किया गया है। सस्पेंशन सिस्टम फ्रंट में  (41 मिमी) और रियर में मोनोशॉक शामिल हैं।

फीचर अपडेट

बाइक के अन्य अपडेट में एक एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है। ये अपडेट नई बाइक 500 यूनिट की तुलना अलग दिखाते हैं। फ्रंट में ब्रेक के साथ 280mm और रियर में 240mm डिस्क है।

यह भी पढ़ेः Benelli Imperiale 400 की प्री-बुकिंग स्टार्ट, Enfield Classic 350 से मुकाबला

इसके अलावा, बेनेली लियोनसिनो 250 17-इंच के रिम्स और फ्रंट में 110/70 स्पेसिफिकेशन व्हील और रियर में 150/60 सेक्शन यूनिट के साथ लैस की गई है। नई बाइक व्हाइट, ग्रे, रेड और ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

पावर और सेफ्टी

पावर की बात करें तो नई बेनेली लियोनसिनो 249 cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, DOHC से संचालित है, जो 25.8 PS के पावर पर 21 Nm का टार्क जेनरेट करती है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फ्यूल टैंक में 12.5-लीटर पेट्रोल को स्टोर किया जा सकता है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।

यह भी पढ़ेः Benelli India की नई बाइक भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानें डिटेल

इसके अलावा कंपनी बाइक की खरीद पर 3 साल (अनलिमिटेड किलोमीटर) की वारंटी दे रही है। भारत में बेनेली लियोनसिनो 250 का किसी बाइक से कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन 2.5 लाख की प्राइस के साथ केटीएम ड्यूक 390 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कंपटीटर है। बाइक की डिलेवरी दीवाली पर शुरू हो जाएगी।

Benelli Leoncino 250- यहां देखें लॉन्च हुई इस नई बाइक की कुछ और तस्वीरों को

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter