Benelli Leoncino 500 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपये

05/08/2019 - 18:23 | ,  ,  ,   | Suvasit

Benelli Leoncino 500 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये रखी गई है। इस स्क्रैम्ब्लर बाइक को 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। भारत में ये बाइक सिर्फ सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

Benelli Leoncino 500

इंजन स्पेसिफिकेशन

Benelli Leoncino 500 में 47.5 PS में 499.6 सीसी का दमदार इंजन लगा है जो अधिकतम 47.5 PS पावर और 46Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। एंकरिंग के लिए बाइक में 320mm फ्रंट डिस्क और 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 260mm रियर डिस्क लगाया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

बाइक में 50mm अपसाइड-डाउन टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, प्री लोेडेड रियर मोनोशॉक लगाया गया है। स्टाइलिंग की बात करें तो डुअल-टोन स्कीम पेंट, स्फेरिकल हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल-पीस सीट, रियर टायर हगर लगाया गया है।Benelli Leoncino 500 2

बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट, एलईडी ब्लिंकर्स, इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्प्ले इंफॉर्मेशन, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गॉज, टेम्परेचर, डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Benelli Leoncino 500 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें रेड एंड स्टील ग्रे शामिल है। बाइक के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है।

Benelli Leoncino 500 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी