Benelli Imperiale 400 की प्री-बुकिंग स्टार्ट, Enfield Classic 350 से मुकाबला

28/09/2019 - 12:44 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बेनेली ने भारत में अपनी नई बाइक Benelli Imperiale 400 के लिए प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दिया है। यह रेट्रो-क्लासिक बाइक अगले महीने भारत में लॉन्च होगी और डिलेवरी दिवाली पर शुरू हो जाएगी। ग्राहक इस नई बाइक की बुकिंग INR 4,000 की अग्रिम राशि देकर कर सकते हैं।

Benelli Imperiale 400 Press Shot Front Right Quart

नई Benelli Imperiale 400  की बुकिंग कंपनी की आधाकारिक वेबसाइट या शो-रूम पर कर सकते हैं। यह ग्राहकों के लिए रेड, ब्लैक और क्रोम के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और स्टैंडर्ड के तौर पर तीन साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के साथ उपलब्ध होगी।

प्राइस और पावर

Benelli Imperiale 400 3

मोटरसाइकिल को लोकल रूप से असेम्बल किया जाएगा और इसकी कीमत INR 2 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। फिलहाल अभी यह बाइक इन्ट्रोडक्शन टैग के साथ पेश होगी। बाद में इसे अपडेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः Benelli Imperiale 400 इस फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

इंडियन स्पेक Benelli Imperiale 400 इंटरनेशनल स्पेक के समान ही होंगे और इसका मौजूदा 373.5cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, एसओएचसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन (यूरो-आईवी) 5,500rpm पर 19.7ps और 3,500rpm पर 28nm  का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सेफ्टी फीचर

Benelli Imperiale 400 Press Image Rear Quarter 44b

हालांकि अभी ये देखना दिलचस्प होगा कि नई बाइक बीएस-4 के अनुरूप होगी या बीएस-6 में अपडेट होकर लॉन्च होगा। बनाता है। इंजन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। सेफ्टी फीचर में ड्यूल चैनल ABS होने की पूरी उम्मीद है, जबकि अन्य फीचर में हैलोजन हेडलाइट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ेः Benelli India की नई बाइक भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानें डिटेल

एक बार लॉन्च होने के Benelli Imperiale 400 का मुकाबला Royal Enfield Classic 350, Jawa Forty-Two और Jawa Classic से होगा। इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी TRK 251 और Leoncino 250 लॉन्च होगी। इसके अलावा 502C Cruiser के कंपनी के भारत पोर्टफोलियो में शामिल होने की भी संभावना है।

Benelli Imperiale 400 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी