Benelli Imperiale 400 इस फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

07/08/2019 - 12:01 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

क्रूजर सेगमेंट में Benelli India रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस साल के फेस्टिव सीजन में Benelli Imperiale 400 को लॉन्च करने जा रहा है। भारत में Benelli Imperiale 400 साल 2017 से ही प्रतिक्षित है और इस बाइक को 2017 के EICMA बाइक शो में सामने लाया गया था।

हालांकि, बेनेली के भारत में अपने ऑपरेशन को किन्ही कारणों से रोक दिया था, इसलिए इस बाइक को लॉन्च करने में देरी हुई, लेकिन अब य़ह तय माना जा रहा है कि Benelli Imperiale 400 इसी साल भारत आ रही है और वह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ जावा की बाइक रेंज को भी टक्कर देती नजर आएगी। इसके अलावा कंपनी साल 2019 के अंत तक 250 सीसी सेगमेंट की दो नई बाइक को भी पेश करने की योजना बना रहा है।

Benelli Imperiale 400 1

Benelli Imperiale 500 की लॉन्चिंग पर कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए बेनेली इंडिया के एमडी विकास झाबख कहा कि वे इस साल के अंत तक और फेस्टिव सीजन के दौरान 400 cc की कम्यूटर-क्रूज़र बाइक के साथ दो और नई बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। सबसे पहले सीजन में Imperiale 400 लॉन्च होगी और फिर 250 cc की दो बाइक्स होंगी।

इसे भी पढें: Benelli TNT 300 और 302R के दाम में कटौती, जानें नई कीमत

खासियत

लोकल रूप से असेंबल की गई Benelli Imperiale 400 की अनुमानित प्राइस 2-2.5 लाख रूपए तक रखी जा सकती है जो एक बड़े कस्टमर वर्ग को प्रभावित करने में मदद करेगी। इस प्राइस रेंज पर ये बाइक लोकल तैयार की गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा के प्रभाव को कम नहीं कर सकता है, लेकिन यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Benelli Imperiale 400 4

इसे भी पढ़े: अगस्त 2019 में लॉन्च होंगी ये 5 बाइक: Bajaj Pulsar 125 से Gixxer 250 तक

इंजन स्पेसिफिकेशन

साल 2017 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किए गए Benelli Imperiale 400 फ्यूल इंजेक्शन के साथ 373.5 cc के सिंगल-सिलिंडर, SOHC इंजन से पॉवर लेता है और यह 5500 rpm पर 19 bhp और 3500 rpm पर 28 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है से लैस किया गया है। बाइक के नीचे एक डबल-क्रेडल स्टील ट्यूब फ्रेम को यूज किया गया है और पीछे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर लगाया गया है। बाइक को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया गया है। बाइक का वजन 200 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की कपैसिटी 12 लीटर है।

Benelli Imperiale 400 2इसे भी पढ़े: Benelli Leoncino 500 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपये

साल 2017 में सामने आने के बाद बेनेली ने अपने एक नए साथी आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (महावीर ग्रूप) के साथ भारत में वापसी की थी और TRK 502 एडवेंचर टुरर के साथ ऑपरेशन शुरू किया। जबकि इस साल की शुरुआत में 9 डीलरशिप के साथ यह ब्रांड 19 आउटलेट्स तक पहुंच गया है। कंपनी इसी वर्ष के अंत तक 15 और डीलरशिप जबकि 2020 तक 60 डीलर नेटवर्क को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने भारत में अपने ऑपरेशन शुरू करने के बाद 1000 से अधिक बाइक्स की बिक्री की है और 2019 में ये बिक्री को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Benelli की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी