Benelli TNT 300 और 302R के दम कम हुए, जानें नई कीमत

14/05/2019 - 13:59 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Benelli India ने भारत में Benelli 300 और Benelli 300R की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इन दो बाइक्स की कीमतों में कौटती की बड़ी वजह प्रोडक्शन में लागत कम हो जाना बताया जा रहा है।

Benelli TNT 300 की कीमत में 51,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं, Benelli 302R की कीमत में 60,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस बाइक की कीमत 3.10 लाख रुपये हो गई है। ये कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

कंपनी को उम्मीद है कि कीमतों में कटौती की वजह से इन दोनों बाइक्स की बिक्री में सुधार होगा। कीमतें कम किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास झाभख ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को समझने में यकीन रखते हैं। हमने बीते दिनों ये देखा कि हमारे प्रोडक्शन में लगने वाली लागत में कमी आई है। इसलिए हमने इसका सीधा फायदा अपने ग्राहकों को देना चाहा और तुरंत कीमतों में कटौती का ऐलान किया।'

इसी साल मार्च में बेनेली इंडिया ने एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है जिसमें 300 सीसी तक की मोटरसाइकिल पर ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जा सकेगा।

Benelli Tnt 302r
बेनेली 302आर

इंजन स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि Benelli TNT 300 एक नेकेड रोडस्टर बाइक है। वहीं. Benelli 302R एक फुली फेयर्ड बाइक है। दोनों ही बाइक्स में 300 सीसी, इन-लाइन, 2-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 38.2 PS का अधिकतम पावर और 26.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

दोनों ही बाइक में अप-साइड डाउन फोर्क और डुअल पेटल-टाइप फ्रंट डिस्क लगाया गया है। इसे मोनोशॉक सस्पेंशन और डुअल-चैनल एबीएस से भी लैस किया गया है।

Benelli TNT 300 का मुकाबला KTM 390 Duke, Kawasaki Z250 और BMW G 310R से है। वहीं, Benelli 302R का मुकाबला KTM RC390, Yamaha YZF-R3 और Kawasaki Ninja 300 जैसी बाइक्स से है।

Benelli की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी