BMW F 850 GS Adventure भारत में लॉन्च, कीमत 15.40 लाख रुपये

BMW Mottorrad इंडिया ने भारत में BMW F 850 GS Adventure को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये रखी गई है।

इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा, 'बीते दस सालों से GS मॉडल ट्रैवल एंड एडवेंचर एंड्यूरो सेगमेंट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इस बाइक के लॉन्च के साथ ही हमने प्रीमियम रेंज में विस्तार किया है। ये बाइक ऑफ-रोड पसंद करने वाले राइडर्स को पसंद आएगी।'

BMW F 850 GS Adventure सिर्फ Pro वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम राइडिंग लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, इंजन स्किड प्लेट लो डबल सीट, वाइड एंड्यूरो फुट रेस्ट, क्रॉस-स्पोक व्हील, ट्यूबलेस टायर्स, क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल शिफ्ट को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

इसके अलावा बाइक में एनालॉग टेकोमीटर, मल्टी-फंक्शनल डिस्प्ले, 6.5-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में 853 सीसी, पैरालल ट्विन-सिलिंडर, वाटर-कूल्ड, 8-वॉल्व, DOHC इंजन लगा है जो 95 बीएचपी का पावर और 86Nm का टॉर्क देता है। बाइक की टॉप-स्पीड 197 किलोमीटर प्रति घंटे है।

BMW F 850 GS Adventure में दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसे रेन एंड रोड मोड नाम दिया गया है। इसके अलावा बाइक को ऑटोमेटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस प्रो और डायनेमिक इएसए से लैस किया गया है।

भारत में इस बाइक की सीधी टक्कर Triumph Tiger 800 XCa और Ducati Multistrada 950 (Enduro Pack) के साथ होगी।

 

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter