BMW ने लॉन्च की कॉन्टेक्टलेस एक्सपीरियेंस सर्विस, जानें डिटेल

जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में ऑनलाइन कार खरीददारी के लिए 'कॉन्टेक्टलेस एक्सपीरियेंस' सर्विस को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसके माध्यम से कंपनी के ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह सर्विस बेसिकली आनलाइन कार खरीदारी से संबधित है, जिसे कोरोना वायरस (Corona) कोविड-19 को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

बीएमडब्ल्यू (BMW) की इस नई सर्विस के माध्यम से ग्राहक न केवल वेबसाइट पर अपनी पसंदीदा कार को चुन सकता है बल्कि ऑनलाइन पेमेंट करके घर बैठे डिलीवरी भी ले सकता है। वेबसाइट पर जब ग्राहक अपनी पसंद की कार चुन लेगा तो ऑनलाइन कॉनफिगरेटर ग्राहकों को बीएमडब्ल्यू को उसकी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करने में मदद करेगा।

फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध

कस्टमाइजेशन में कार की अपहोस्ट्री, इंटीरियर का ट्रिम, कार के एलॉय व्हील, एक्सटीरियर का रंग और अन्य एक्सेसरीज शामिल है। इस प्रक्रिया के बाद ग्राहक बीएमडब्ल्यू के ऑनलाइन स्टोर से अपने डीलर को चुन सकता है। फिर डीलर कस्टमर से सीधे संपर्क करेगा और कार के बारे में और फाइनेंस की जानकारियां देगा।

संबंधित खबरः बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की धांसू कॉम्पैक्ट SUV BMW X1 फेसलिफ्ट, प्राइस 35.90 लाख

कंपनी की ओर से इसके बाद कागज से संबंधित कार्यवाही की जाएगी और डिलीवरी से पहले कार को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा।  कंपनी कार के सारे कागजात सील लिफाफे में ग्राहक को देगी। गौरतलब है कि हाल ही में बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम (BMW X3 M) को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

BMW X3 M भी आई नज़र

कार को पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया था, लेकिन इसमें कंपनी की किडनी शेप फ्रंट ग्रिल और एलईडी डीआरएल को देखा गया था। यह कार 3.0-लीटर का स्ट्रेट-सिक्स एम ट्विनपॉवर टर्बो इंजन से संचालित होती है, जो 473BHP की पॉवर और 600NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः BMW 5 सीरीज की 530i Sport हुई लॉन्च, प्राइस 55.40 लाख रूपए

इसके अलावा हुंडई ने भी आनलाइन कार चैनल की शुरूआत की है और एमजी मोटर्स भी जल्द ही इसकी शुरूआत कर सकती है। अन्य अपडेट में बीएमडब्ल्यू (BMW) एक और कार भी लॉन्च करने वाली है। इस वैरिएंट में भी कंपनी ने 3.0-लीटर का वही इंजन इस्तेमाल किया है, लेकिन यह इंजन 503 बीएचपी का पॉवर देता है।

2020 BMW X1 Facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter