Bajaj CT 100 और Bajaj Platina बीएस6 और नए फीचर के साथ लॉन्च

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 100 सीसी वाली बजाज सीटी (Bajaj CT 100) और प्लेटिना (Bajaj Platina 100) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती प्राइस  40,794 रुपये है जबकि आउटगोइंग मॉडल की प्राइस 33,402 रुपये थी। इसी तरह किक स्टार्ट बीएस-6, 100 सीसी प्लेटिना की प्राइस 47,264 रुपए और इलेक्ट्रिक स्टार्ट 54,797 रुपये में उपलब्ध है।

बीएस6 में अपडेट होने के बाद दोनों मॉडल्स की प्राइस करीब 6 से 7 हज़ार रुपये ज्यादा हो गई है। दोनों ही बाइक्स के इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और रिवाइज़्ड एक्जॉस्ट सिस्टम के साथ लैस किया गया है। बीएस-6 सीटी 100 में इंजन केसिंग, चेन कवर और फोर्क फिनिश्ड सिल्वर कलर में न होकर ब्लैक कलर में होगा।

मैकेनिकल और माइलेज

पावर की बात करें तो बजाज सीटी 100 में सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड मोटर होगी जो कि 700 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी और 8.24 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि बजाज सीटी 110, 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी औऱ 9.81 का टॉर्क जेनरेट करती है।

संबंधित खबरः अगले महीनें Bajaj Dominar 250 होगी लॉन्च, हुई पूष्टि

बताते चलें कि ट्रेडिशनल फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के परफॉर्मेंस को अपग्रेड किया जाता रहा है और यह एक अनवरत प्रक्रिया है। कंपनी का कहना है कि यह सिस्टम बजाज के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट टीम ने विकसित किया है। ईआई सिस्टम सिस्टम की वजह से बाइक का माइलेज अच्छा हो जाता है।

Bajaj Platina 110

हालांकि बजाज ऑटो ने बाइक में किए गए सभी अपडेट की जानकारी नहीं दी है। जिसके बारे में जल्द ही अपडेट दिया जाएगा। इसके अलावा बजाज ऑटो की लोकप्रिय बाइक Bajaj Platina 110 भारत में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है।

संबंधित खबरः ये हैं भारत की सबसे सस्ती और माइलेज वाली 5 बाइक, कीमत 55,000 रूपए के अंदर

Platina 104 किलोमीटर प्रति लीटर का अधिकतम माइलेज देती है। इस बाइक की शो-रूम कीमत   53,376 रुपये से स्टार्ट है। Bajaj Platina तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नई Platina ट्यूबलेस टायर के साथ उतारी गई है। कंपनी ने इस बाइक को लंबी दूरी वाली हाइवे राइडिंग के लिए पिक-अप और फ्यूल इकनॉमी से ऑप्टिमाइज किया है, ताकि यह शानदार परफॉर्मेंस दे सके।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter