नए इंजन के साथ नई Hyundai Venue भी लॉन्च, फीचर और प्राइस जानें

हुंडई इंडिया ने भारत में अपनी एसयूवी Hyundai Venue  को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को 1.5 लीटर का इंजन ऑप्शन मिल रहा है और प्राइस पेट्रोल एडिशन में 6.70 लाख रूपए से शुरू है, जबकि डीजल एडिशन 8.09 लाख रूपए शुरू है।

इस तरह बीएस6 मॉडल बीएस4 एडिशन की तुलना में पेट्रोल एडिशन 24,000 और डीजल एडिशन 55,000 तक महंगी है। नई Hyundai Venue को बीएस6 अपडेट के अलावा कई नए फीचर्स भी मिल रहे हैं। वेन्यू डीजल अब एसएक्स (ओ) ड्यूल-टोन ट्रिम में भी उपलब्ध है।

फीचर्स और इंजन

नई वेन्यू बीएस4 मॉडल की तरह ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) के चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। हालांकि आउटगोइंग मॉडल के विपरीत नए मॉडल में बेहतर फ्यूल इकोनमी और विस्तारित बैटरी लाइफ के लिए अल्टरनेटर मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) की सुविधा होगी।

संबंधित खबरः Hyundai Aura भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 5.80 लाख रूपए से शुरू

इसके अलावा एसएक्स और एसएक्स (ओ) ग्रेड (1.0L इंजन और 7-स्पीड डीसीटी के साथ) में नया भी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) होगा। नई वेन्यू को 1.5-लीटर डीजल इंजन प्राप्त हुआ है जो 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर डीजल को रिप्लेस कर रहा है। नया डीजल इंजन किआ सेल्टोस के 115 पीएस इंजन का एक गैर-वीजीटी एडिशन है।

नई Hyundai Venue (डीजल) - प्राइस

  • E- 8.09 लाख रूपए
  • S- 9.01 लाख रूपए
  • SX- 9.99 लाख रूपए
  • SX ड्यूल- 10.27 लाख रूपए
  • SX (O)- 11.39 लाख रूपए
  • SX (O) दोहरी- 11.49 लाख रूपए

नई Hyundai Venue (पेट्रोल) – प्राइस

  • E 1.2 MT- 6.70 लाख रूपए
  • S 1.2 MT- 7.40 लाख रूपए
  • S- 1.0 MT- 8.46 लाख रूपए
  • S- 1.0 7-DC- 9.60 लाख रूपए
  • SX- 1.0 MT- 9.79 लाख रूपए
  • SX- 1.0 MT DT- 9.94 लाख रूपए
  • SX- 1.0 (O)- 10.85 लाख रूपए
  • SX- 1.0 (O) DT-  10.95 लाख रूपए
  • SX +- 1.0 7-DCT- 11.35 लाख रूपए
  • SX +- 1.0 7-DCT DT- 11.50 लाख रूपए

(*सभी शो-रूम प्राइस)

Hyundai Venue_ इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter