BS-VI इंजन वाली Maruti Suzuki Ciaz टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

Maruti Suzuki जल्द ही Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इन दिनों Maruti Suzuki Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग चल रही है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ साथ नया K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। इससे पहले इस कार को नए 1.5-लीटर DDiS 225 डीज़ल इंजन के साथ मार्च में लॉन्च किया गया था।

कंपनी इस कार को BS-VI इंजन से लैस करने जा रही है। हाल ही में इस कार की स्पाई तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई हैं। टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जा रही कार में ‘Smart Hybrid’ का बैज लगा था जिससे ये साफ होता है कि इस मॉडल को भी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया जाएगा।

पढ़ें - Maruti Suzuki S-Cross में लगाया जाएगा Ciaz का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, जल्द होगी लॉन्च

इंजन स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Ciaz में लगा K15B पेट्रोल इंजन 104.6 PS का पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। कंपनी के दावों के मुताबिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये इंजन 21.56 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ये इंजन 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा।

पेट्रोल इंजन के अलावा ये कार डीज़ल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। लेकिन, जैसा कि मारुति सुजुकी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि  1 अप्रैल 2020 के बाद कंपनी डीज़ल कारों का प्रोडक्शन बंद कर देगी। 1 अप्रैल 2020 के बाद Maruti Suzuki Ciaz भी सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Maruti Suzuki पहले ही Alto और Baleno के साथ BS-VI इंजन बाज़ार में उतार चुकी है। कंपनी इसी नए पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Maruti Suzuki S-Cross में भी करेगी।

[Source - Autocar India]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter