कोरोना: 31 मार्च के बाद भी बिकेंगे बीएस4 Vehicles, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

27/03/2020 - 22:43 | कार,   | Deepak Pandey

देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट से Vehicles निर्माताओं के लिए बड़ी खबर आई है। कोर्ट ने कहा है कि वाहन निर्माता अपने वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन 31 मार्च के बाद भी कर सकते हैं। कोर्ट ने यह आदेश कोरोना वायरस के चलते दिया है, जिसकी वजह से वाहन निर्माताओं को बड़ी राहत मिली है।

Car Salesnew 770x433

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि देशभर में लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिनों के भीतर बीएस4 वाहनों के कुल स्टॉक में से 10 फीसदी वाहनों की बिक्री की जा सकेगी और यह यह छूट दिल्ली एनसीआर में लागू नहीं होगी। लोगों को वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी बिक्री के 10 दिनों के भीतर ही कराना होगा।

फाडा ने दायर की थी याचिका

2019 Renault Kwid Review Images Rear Three Quarter

आपको बता दें कि इसके लिए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और बीएस4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन में छूट की मांग की थी। इस याचिका में निवेदन किया गया था कि 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते बीएस4 वाहनों की बिक्री में 30 दिनों की छूट दी जाए।

संबंधित खबरः बीएस6 इफेक्टः वाहन रजिस्ट्रेशन में 2% की वृद्धि लेकिन कोरोना ने दिया झटका  

फाडा ने ने अपनी याचिका में कोर्ट को बताया कि कोरोना वायरस के कारण पिछले कई दिनों से देश के ज्यादातर वाहन डीलरशिप स्टोर बंद चल रहे हैं और वाहनों की वाहन बिक्री में करीब 60 से 70 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है। देशभर में मौजूदा वक्त में बीएस4 वाहनों का स्टॉक हजारों यूनिट का है, जिसकी प्राइस करीब 4,600 करोड़ रुपए है।

कोरोना के कारण बिक्री में गिरावट

2017 Maruti Dzire Road First Drive Review

फाडा ने कहा कि पिछले तीन से चार दिनों से कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में बीएस4 वाहनों के स्टॉक की बिक्री प्रभावित होगी। गौरतलब है कि इसके पहले कोर्ट ने फाडा की एक अन्य याचिका को खरिच कर दिया था जिसमें अप्रैल 30, 2020 तक वाहनों की बिक्री शुरू रहने देने की मांग की थी।

संबंधित खबरः 2020 Geneva Motor Show कोरोना वॉयरस कारण हुआ कैंसल

बता दे कि भारत में 1 अप्रैल 2020 के बाद केवल बीएस6 नार्म्स लागू होने जा रहा है और इसके लिए लगभग सभी निर्माताओं ने कमर कस ली है। कई कंपनियां न केवल अपने वाहन बीएस6 वाहन अपडेट कर रहे हैं बल्कि कई कंपनियों ने अपने पूरे पोर्टपोलियो को अपडेट कर लिया है।

अन्य खबरें