नई Maruti Suzuki DZire (फेसलिफ्ट) की खरीद पर 45,000 की छूट

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लाकडाउन के बीच अपनी लोकप्रिय सेडान मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki DZire) के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। अब यह फेसलिफ्ट अवतार ग्राहकों के लिए 45,000 रूपए की छूट के साथ उपलब्ध है। य़े कार चार ट्रिम्स LXI, VXI, ZXI और ZXI + में उपलब्ध है, जिसकी प्राइस 5.89 लाख से 8.80 लाख रूपए तक है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मारुति डिजायर (Maruti DZire) फेसलिफ्ट एक फ्रेश मॉडल है, जिसपर आमतौर पर इतनी जल्दी छूट नहीं लेती है और यह कार बड़ी भी है, लेकिन कंपनी और डीलरशिप लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा हैं और बिक्री के लिए हर उस चीज की जरूरत है जो बढ़ा सकती है। कार पर छूट की यही वजह है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नई 2020 मारुति डिजायर को 25,000 की नकद छूट और 25,000 की अतिरिक्त छूट के साथ खरीदा जा सकता है। नई डिजायर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच का ड्यू-टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लैंप, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 4.2-इंच का कलर एमआईडी, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील और लेदर सीट जैसे फीचर्स दिए हैं। ।

संबंधित खबरः फेसलिफ्ट अवतार में Maruti Suzuki DZire हुई लॉन्च, प्राइस 5.89 लाख रूपए

कार को पावर देने के लिए नया K12N 1.2-लीटर ड्यूल जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन बीएस6 है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस K12N इंजन में निष्क्रिय स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन की सुविधा है, जो 6,000rpm पर 66kw (90ps) की पावर और 4,400rpm पर 113nm का टॉर्क डेवलप करता है। इसका माइलेज माइलेज 23.26 किमी/लीटर (मैनुअल)/24.12 किमी/लीटर (ऑटोमैटिक) है।

प्राइस

नई मारूति डिजाइर चार ट्रिम्स LXI, VXI, ZXI और ZXI + में उपलब्ध है और इसे 6 कांफिग्रेशन में खरीदा जा सकता है। नीचे आप कार की प्राइस देख सकते हैः

  • LXI मैनुअल- 5,89,000
  • VXI मैनुअल- 6,79,000 रूपए
  • VXI ऑटोमेटिक- 7,31,500 रूपए
  • ZXI मैनुअल- 7,48,000 रूपए, ZXI ऑटोमेटिक- 8,00,500 रूपए
  • ZXI + मैनुअल - 8,28,000 रूपए
  • ZXI + ऑटोमेटिक- 8,80,500 रूपए

2020 Maruti Dzire Facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter