फेसलिफ्ट अवतार में Maruti Suzuki DZire हुई लॉन्च, प्राइस 5.89 लाख रूपए

20/03/2020 - 17:24 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में नम्बर 1 सेडान होने का खिताब प्राप्त करने वाली मारुति डिजायर के (2020 Maruti DZire) फेसलिफ्ट अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 5.89 लाख रूपए से शुरू है और टॉप ट्रिम में 8.81 लाख रूपए तक जाती है। हालांकि कंपनी ने इस कार के डीजल वेरिएंट को अपग्रेड नहीं किया है।

2020 Maruti Dzire Facelift Blue Exterior 1a98

जहां तक नई मारुति डिजायर के डिजाइन की बात है तो मारुति सुज़ुकी अपनी कारों को अभी बदलने को तैयार को नहीं है। यही कारण है कि डिजायर में भी ज्यादा अपडेट नहीं हैं, लेकिन इसमें अलग फ्रंट ग्रिल और लोअर ग्रिल के बजाय सिंगल फ्रंट ग्रिल देखें जा सकते है, जो कि आउटगोइंग मॉडल से थोड़ा अलग है।

इंटीरियर और फीचर्स

2020 Maruti Dzire Facelift Interior 11ec

नई डिजायर को एक फ्रेश फ्रंट फेसिया प्राप्त हुआ है और इसमें नए हेक्सागोनल ग्रिल, अपग्रेड बम्पर और फ्रंट फॉग लैंप मिले हैं। इतना ही नहीं इंटीरियर भी रिफ्रेश्ड है, हालांकि वह ज्यादा नहीं है, लेकिन डैशबोर्ड पर नेचुरल लाइटिंग के साथ शैंपेन ट्रिम टोन और फाउक्स बुड टोन मिले हैं।

संबंधित खबरः दमदार फीचर्स से लैस होगी 2020 Maruti DZire फेसलिफ्ट, जानें रेंडर डिटेल

आउटगोइंग मॉडल के विपरीत नए मॉडल में स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का कलर टीएफटी एमआईडी और क्रूज़ कंट्रोल है, जबकि बढ़ी हुई सेफ्टी इसे और शानदार बना रहे हैं। आउटगोइंग सब -4 मीटर सेडान के विपरीत नई कार ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलविटी कंट्रोल) और एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल) के साथ उपलब्ध है। हालांकि ये नया सेफ्टी फीचर्स केवल AMT कॉन्फ़िगरेशन में हैं।

सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल इफिशिएंस

2020 Maruti Dzire Facelift Exterior Front Three Qu

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई डिजायर का K12N 1.2-लीटर ड्यूल जेट, डुअल VVT इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ काम करता है, जो कि 6,000rpm पर 66 kW (90 PS) का प्रोडक्शन करता है। आउटगोइंग मॉडल के विपरीत सेडान डीजल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है। बाद में भी डीजल इंजन ऑप्शन शुरू करने की कोई योजना नहीं है।

संबंधित खबरः ज्यादा माइलेज देगी Maruti Suzuki DZire, फेसलिफ्ट हो रही है अपडेट

कंपनी का दावा है कि बीएस 6 कंप्लेंट इंजन अब बेहतर फ्यूल इकोनमी देने के लिए सक्षम हो गया है। आउटगोइंग मारुति डिजायर का माइलेज 21.21 किमी/लीटर (एमटी/एएमटी) है, जबकि नई डिजायर में 23.26 किमी/लीटर (एमटी)  और 24.12 किमी/लीटर (एएमटी) के माइलेज का दावा किया जा रहा है। यह मॉडल अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल इफिशिएंस है।

मारुति डिजायर(2020 Maruti DZire)- प्राइस

  • LXi MT- 5,89,000 रूपए
  • VXi MT- 6,79,000 रूपए
  • ZXi MT- 7,48,000 रूपए
  • ZXi + MT- 8,28,000 रूपए
  • VXi AMT- 7,31,500 रूपए
  • ZXi AMT- 8,00,500 रूपए
  • ZXi + AMT- 8,80,500 रूपए

* एक्स-शोरूम

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी