बीएस6 Kawasaki Z650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.94 लाख

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने भारत में कावासाकी जेड650 (Kawasaki Z650) के बीएस6 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस मिडिलवेट नेक्ड स्ट्रीटफाइटर की कीमत 5.94 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो कि बीएस4 की तुलना में 25,000 रूपए ज्यादा महंगा है। कंपनी ने बाइक को केमेटालिक स्पार्क ब्लैक के केवल एक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

स्टाइलिंग के मामले में कावासाकी Z650 में शार्प डिजाइन के लिए ज्यादा आक्रामक फ्रंट एंड है, जो हमें पावरफुल कावासाकी जेड एच2 की याद दिलाता है। Z650 को नए डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर भी मिलते हैं, जो नई अपडेट के साथ बेहतर पकड़ प्रदान करता है।

फीचर्स

नई Z650 के प्रमुख फीचर्स में से एक 4.3 इंच का आल न्यू डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो कावासाकी के राइडॉलजी मोबाइल ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। ग्राहक इसे अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं।

संबंधित खबरः 2020 Kawasaki Z650 - 2019 थाई मोटर एक्सपो, देखिए इमेज

बाइक में राइडर टेलीफोनिक फ़ंक्शन के इस्तेमाल के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। इसके विपरीत कावासाकी निंजा 650 में एक ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बीएस6 कावासाकी Z650 (Kawasaki Z650) की कुछ अन्य प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं:

  • एलईडी हेडलैम्प्स
  • 120 मिमी और 160 मिमी चौड़ी फ्रंट और रियर टायर
  • 125 मिमी यात्रा के साथ 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क टे
  • डुअल सेमी-फ्लोटिंग 300 मिमी फ्रंट पेटल डिस्क
  • सिंगल 220 मिमी रियर डिस्क

पावर स्पेसिफिकेशन

कावासाकी ने Z650 को बीएस6 में भी अपग्रेड किया है। बाइक को पावर देने के लिए 649cc के पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8,000rpm की मैक्सिमम पावर पर 68ps और 6,700rpm पर 64nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी जल्द ही अपनी कुछ और बाइक अपग्रेड कर सकती है।

2020 Kawasaki Z650- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter