Maruti Suzuki ने लॉन्च किया बीएस6 Super Carry मिनी ट्रक

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी (Maruti Suzuki Super Carry) के बीएस6 के S-CNG वेरियंट लॉन्च कर दिया है, जिसकी शोरूम प्राइस 5.07 लाख रुपए तय की गई है। आपको बता दें कि सुपर कैरी (Super Carry) देश का पहला ऐसा लाइट कमर्शियल मिनी ट्रक है, जिसे बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।

बता दें कि सुपर कैरी मारुति सुजुकी का छठवां बीएस6 एस-सीएनजी वाहन है, जबकि कंपनी 5 पैसेंजर कारें पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं। इन कारों में मारूति ऑल्टो (Maruti Alto), मारूति वैगनआर (Maruti WagonR) और मारूति अर्टिगा (Maruti Ertiga) जैसे वाहन शामिल हैं।

फीचर्स

इस बारे में मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कहना है कि इन फैक्ट्री फिटेड वीइकल्स को विशेष रूप से ट्यून और कैलिब्रेट किया जाता है, ताकि ये सभी तरह के इलाकों में बेहतर परफॉर्मेंस और ड्राइवेबिलिटी देने में सक्षम हों। सुपर कैरी को नए जमाने की तकनीक के साथ लैस किया गया है।

संबंधित खबरः रिफ्रेश होगी Maruti Suzuki Swift, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

सुपर कैरी (Maruti Suzuki Super Carry) को कई नए फीचर्स और सेफ्टी इक्वीपमेंट के साथ लैस किया गया है। ये मिनी ट्रक में पैसेंजर्स की सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के साथ है और इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लॉक करने वाला ग्लव बॉक्स और बड़ा लोडिंग डेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर की बात करें तो मारुति सुजुकी सुपर कैरी 1,200cc का बीएस6 ड्यूल-फ्यूल पेट्रोल इंजन से संचालित है, जो 6,000rpm पर 64 bhp की पावर और 3,000rpm पर 85 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कैरी देश का एकमात्र लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) है, जो 5 लीटर पेट्रोल टैंक और ड्यूल-फ्यूल सीएनजी वेरियंट के साथ है।

Maruti Suzuki Super Carry- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter