बिना कवर के Hyundai i10 N Line पहली बार दिखी, जानें अपडेट

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) इन दिनों अपनी कार हुंडई आई10 एन लाइन (Hyundai i10 N Line) को डेवलप कर रही है, जिसे हाल ही में पहली बार जंगल में बिना किसी कवर के देखा गया है। यह कार स्पोर्टी i10 (Hyundai i10) का चौथा N लाइन मॉडल है और इसमें आई 10 एनओआईएस (Hyundai Grand i10 Nios) के ही 1.0-लीटर टी-जीडीआई इंजन थोड़ी अलग ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाने वाला है।

कंपनी ने इस कार में अलग स्टाइल का इस्तेमाल किया है और इसे स्किड प्लेट (फ्रंट/डिफ्यूज़र (रियर) के रिडिजाइन बंपर्स से पहचाना जा सकता है। कार में नई एलईडी DRLs के साथ सिंगल डोर्स, स्पेशल डिजाइन और ट्विन-टिप एक्जास्ट के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील देखें जा सकते हैं।

डिजाइन

एन लाइन वैरिएंट के एक्सटीरियर कैरेक्टर को दिखाने के लिए रेड कलर के एलिमेंट को शामिल किया गया है, जिसमें स्किड प्लेट पर रेड हाइलाइट्स और डिफ्यूज़र, ग्रिल में रेड एक्सेंट, व्हील्स पर रेड एक्सेंट रिंग और एक्स-आकार के सी-पिलर पर रेड आई 10 लोगो शामिल हैं। इसके अलावा इस एडिशन का एक्सटीरियर ग्रिल एक्सक्लूसिव हैं और फ्रंट फेंडर पर N लाइन की बैज है।

संबंधित खबरः 100 PS इंजन के साथ Hyundai Grand i10 Nios का होगा नया स्पोर्टिंयर अवतार?

इंटीरियर में बेहद ही सुंदर दिखने वाले स्टाइल बिट्स भी कार में देखें जा सकते हैं, जिसमें स्टीयरिंग व्हील पर लेदर है और शानदार तरीके की फिनिश दी गई है। गियरशिफ्ट लीवर, ब्रश और रबर पैड के अलॉय पैडल शामिल हैं। इसके अलावा N लाइन वेरिएंट के अंदर की तरफ लाल सिलाई और स्टीयरिंग व्हील पर N लोगो, गियर शिफ्ट लीवर और सीट कवर और रेड एयर वेंट रिंग हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

हुड के तहत एन लाइन को 1.0-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को पैक किया गया है। यह इंजन भारत में एनआईओएस में उपलब्ध है, लेकिन इसकी मैक्सिमम पावर 6,000rpm की बजाय 4,500rpm पर 100ps और 1,500-4,000rpm की बजाय 1,500rpm पर 172nm हैं। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ड्राइव के साथ है।

संबंधित खबरः Hyundai Grand i10 Nios 1.0 लीटर N Line इंजन के साथ होगी लॉन्च?

Hyundai i10 N Line की लॉन्चिंग की बात करें कंपनी इसे इस साल गर्मियों में (जून-अगस्त) में यूरोप में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी, जबकि भारत के लिए ज्यादा अपडेट पाने के लिए इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के साथ बनें। जाएगी। हम इस कार को लेकर मिलने वाली हर अपडेट से आपको रूबरू करवाते रहेंगे।

[इमेज सोर्स: Autospy.net]

Hyundai I10 N Line- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter