नए अवतार के साथ Hyundai Grand i10 Nios Turbo लॉन्च, प्राइस 7.68 लाख रूपए

14/02/2020 - 11:54 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू करने वाली Hyundai Grand i10 Nios Turbo को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सिंगल-टोन कलर स्कीम में कार की प्राइस INR 7.68 लाख (एक्स-शोरूम) और डुअल-टोन कलर स्कीम में INR 7.72 लाख (एक्स-शोरूम) है। भारत में हुंडई ग्रैंड i10 Nios टर्बो केवल स्पोर्ट्ज ग्रेड में उपलब्ध है।

Hyundai Grand I10 Nios T Gdi Front Three Quarters

फीचर्स की बात करें तो इसे प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, 5.3-इंच का एमआईडी, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पलप्ले जैसी कई नई सुविधाएं प्राप्त हो रही है।

संबंधित खबरः न्यू-जेनरेशन Hyundai Creta 17 मार्च को भारत में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

इसके अलावा नई Hyundai Grand i10 Nios को एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इको कोटिंग और कूल्ड दस्ताने बॉक्स आदि मिल रहे हैं। अन्य डिजाइन इक्वीपमेंट में कार में कुछ और नया फीचर्स नहीं देखा जा सकता है। केवल रेडिएटर टर्बो ग्रैजेट और टेलगेट पर रेड टर्बो बैज इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग करती है।

पावर आउटपुट ऑप्शन

Hyundai Grand I10 Nios T Gdi Front Three Quarters

Grand i10 Nios T-GDi या Grand i10 Nios Turbo हुंडई के 1.0 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन के साथ लैस की गई है। टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्शन थ्री-सिलेंडर मिल हैचबैक में 1,500-4,000 आरपीएम पर 6,000 आरपीएम पर अधिकतम 100 पीएस की पावर और 17.5 किलोग्राम (171.62 एनएम) पीक टॉर्क का प्रोडक्शन करती है। हुंडई भारत में 1.0 लीटर T-GDi इंजन को प्रोड्यूज करती है।

संबंधित खबरः Hyundai Grand i10 Nios टर्बो GDi का डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

Hyundai Grand i10 Nios का 1.0 लीटर T-GDi इंजन हुंडई औरा में भी देखा जा सकता है और यह बीएस6 कंप्लेंट में है। इसके अलावा समान इंजन का एक पावर फुल ऑप्शन 120 पीएस एडिशन हुंडई वेन्यू को पावर देता है। हालांकि यह इंजन अभी बीएस6 में अपडेट नहीं हुई है।

अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार

Hyundai Grand I10 Nios Turbo Price List B44f

100 पीएस यूनिट स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ी है, जबकि 120 पीएस संस्करण 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 123 पीएस फोर्ड फिगो 1.5 लीटर  टीआई-वीसीटी के साथ अब बिक्री पर नहीं है। हुंडई ग्रैंड आई 10 एनआईओएस 1.0 लीटर टी-जीडीआई अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली कार भी है।

Hyundai Grand i10 Nios की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी