100 PS इंजन के साथ Hyundai Grand i10 Nios का होगा नया स्पोर्टिंयर अवतार?

04/10/2019 - 17:30 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई ने अपने तीसरे-जेनरेशन के Grand i10 के साथ एन लाइन का खुलासा किया है। इस जानकारी के तहत कंपनी 100PS पावर के साथ अपने Hyundai Grand i10 Nios के स्पोर्टियर एडिशन को भारत में लॉन्च करेगी। यह कार साल 2020 में भारत में लॉन्च हो सकती है।

Hyundai I10 N Line Front Three Quarters At Iaa 201

रिपोर्ट के मुताबिक यूरो-स्पेक हुंडई i10 एन लाइन 1.0L टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन को सपोर्ट करता है जो 120PS और 172NM का टार्क प्रोड्यूज करता है। इस इंजन के साथ भारत में हुंडई वेन्यू का डेब्यू हुआ था, जबकि हुंडई ग्रैंड i10 Nios का स्पोर्टियर वेरिएंट 100 PS / 172 Nm का इस्तेमाल किया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन

Hyundai I10 N Line Interior 8872

आपके लिए जानना ज़रूरी है कि हुंडई इस टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलिंडर मोटर का निर्माण भारत में कर रही है और अपनी क्वांटिटी बढ़ाना चाहती है। कंपनी इस कार के लिए अपने हाई-परफार्मेंस सब-ब्रांड हुंडई एन लाइन से प्रेरणा लेती है। कार में स्पेशल एलईडी डीआरएल और 16-इंच का अलॉय व्हील भी है।

यह भी पढ़ेः Hyundai Grand i10 Nios 1.0 लीटर N Line इंजन के साथ होगी लॉन्च?

नया स्पोर्टियर वेरिएंट छः कलर ऑप्शन के साथ होगी, जिसमें एन-ब्रांडेड स्टीयरिंग व्हील और कवर पर लाल सिलाई, एन-ब्रांडेड गियरशिफ्ट लीवर, रेड एयर वेंट रिंग, मेटल पैडल होगा। इंटीरियर की सीटें ब्लैक कलर के साथ होने की उम्मीद है।

Tata Tiago JTP से होगा मुकाबला

Hyundai I10 N Line Rear Three Quarters At Iaa 2019

Hyundai Grand i10 Nios का स्पोर्टियर वेरिएंट का मुकाबला भारत में लॉन्च होने के बाद Tata Tiago JTP से होगा। यह कार 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन पर 114 PS और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी सो-रूम प्राइस 7-8 लाख रूपए के बीच है।

[Source: Autocar India]

Hyundai Grand i10 Nios की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी