भारत में स्पॉट हुई Citroen C5 Aircross, क्या घरेलू मार्केट में होगी लॉन्च?

अप्रैल में Citroen C5 Aircross को भारत के लिए ब्रांड के पहले प्रोडक्ट की घोषणा की थी। हाल ही में यह कार ICAT द्वारा रोड टेस्ट किया जा रहा है। यह कार सबसे पहले शंघाई मोटर शो में पेश हुई थी।

डाइमेंशन में, यह 4.50 मीटर लंबा, 1.84 मीटर चौड़ा और 1.67 मीटर ऊंचा है। इसमें 2.73 मीटर का व्हीलबेस है और 482 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह 5-सीटर है जिसमें 201 मिमी लेगरूम और 594 मिमी हेडरूम दूसरे रो में है।

फीचर और डिजाइन

Citroen C5 Aircross के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेसन में स्प्लिट फुल-एलईडी हैडलैंप्स, Airbump डोर प्रोटेक्टर्स, 19-इंच के अलॉय व्हील, रियर लाइट्स के साथ चार 3D LED आयताकार मॉड्यूल, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच HD शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेः भारत में लॉन्च हुई Honda City बीएस6 पेट्रोल, प्राइस INR 9.91 लाख

कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलग-अलग रियर सीटों को फोल्ड करने और रिक्लाइन करने की सुविधा है। Citroen C5 Aircross 2015 के शंघाई मोटर शो से Citroen Aircross कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन एडिशन है। यह EMP2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

पावर स्पेसिफिकेशन

कार में 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं, जो फ्रंट एक्सल को पावर प्रदान देता है। कार AWD सिस्टम के साथ नहीं है, लेकिन रियर एक्सल को पावर देने वाली मोटर ड्राइव के साथ एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन है और प्रभावी रूप से ड्राइवट्रेन लेआउट AWD बना रहा है।

इसे भी पढ़ेः Hyundai, Maruti और Tata Motors जैसे निर्माताओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी

सेफ्टी में कार C5 एयरक्रॉस छह एयरबैग, फ्रंट और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, AEB  स्पीड असिस्ट सिस्टम, लेन असिस्ट सिस्टम और बहुत कुछ के साथ लैस है। यूरोप में, PSA ग्रूप फ्रांस में रेनेस-ला जानिस संयंत्र में सिट्रोन C5 एयरक्रॉस का निर्माण करता है।

इन कारों से होगा मुकाबला

भारत में इसे Citroen C5 Aircross तिरुवल्लुर, तमिलनाडु में असेंबल किया जाएगा। यहां की सड़कों पर इसका मुकाबला Hyundai Tucson, Skoda Karoq और Jeep Compass से होगा। Citroen C5 Aircross ने इस साल अप्रैल में यूरो NCAP से 4-स्टार रेटिंग हासिल की।

इसका फ्रांसीसी-स्पेशल एडिशन निम्न इंजन ऑप्शन के साथ हो सकता है:

  • 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (131 PS / 230 Nm)
  • 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (181 PS / 250 Nm)
  • 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (131 PS / 300 Nm)
  • 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (170 PS / 400 Nm)

Citroen C5 Aircross- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter