भारत में लॉन्च हुई Honda City बीएस6 पेट्रोल, प्राइस INR 9.91 लाख

11/12/2019 - 08:08 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

होंडा इंडिया (Honda India) ने भारत में अपनी बीएस6 Honda City के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शो-रूम प्राइस INR 9.91 से लेकर 14.31 लाख तक है। यह मॉडल अपने आउटगोइंग मॉडल से करीब INR 16,000 महंगी है। कंपनी अगले साल आल न्यू Honda City भी भारत में लॉन्च करने जा रही है।

2017 Honda City Zx Facelift Top View First Drive R

इस अपडेट के साथ-साथ कंपनी ने अपने बीएस4 City डीजल वेरिएंट की प्राइस में भी 5 हजार रूपए की बढ़ोत्तरी की है। इस अपडेट पर टिप्पणी करते हुए होंडा कार इंडिया (Honda Cars India Ltd) के वाइस प्रेसिंडेट और डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) मिस्टर राजेश गोयल ने खुशी जाहिर की है।

राजेश गोयल ने कहा है कि Honda City में नया डिजिपैड 2.0 बढ़े हुए फीचर के साथ-साथ अधिक पहुंच और कनेक्टिविटी को प्रदान करेगा। इसके कारण हमारे ग्राहकों को और भी आसानी और सुविधा मिलेगी। इस कार ने बंद होने वाली पुरानी Honda City ने नई Digipad 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त किया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2017 Honda City Zx Facelift Rear Quarter First Dri

पावर की बात करें तो BS-VI Honda City 1.5-लीटर के i-VTEC पेट्रोल इंजन से संचालित है और यह 120 PS और 145 Nm के अधिकतम पावर और पीक टॉर्क को जेनरेट करता है। पुराने एडिशन की तरह नया एडिशन 5-स्पीड एमटी या सीवीटी के ऑप्शन के साथ है।

इसे भी पढ़ेः 2020 Honda City RS- 2019 थाई मोटर शो- देखिए तस्वीरें

हैरत की बत ये है कि Honda  अपने इसी अपडेट किए गए पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल BR-V में भी करने जा रही है, जबकि छोटा 1.2-लीटर आई-वीटीईसी इंजन, जिसे Jazz और Amaze में पेश किया गया है। इसके साथ साल 2020 की शुरूआत में WR-V को भी बीएस-VI में अपडेट किया जाएगा।

नए साल में दस्तक देगी आल न्यू Honda City

2020 Honda City Rs Exteriors Front Quarters 2 2f92
 

बताते चलें कि वर्तमान-जेनरेशन की होंडा सिटी को अगले साल की शुरुआत में ऑल-न्यू 2020 होंडा सिटी के साथ बदल भी दिया जाएगा। हाल ही में इसे थाईलैंड में प्रदर्शित किया गया था और कई दिनों पहले भारत में टेस्टिंग के दैरान भी नजर आ चुकी है।

Honda City पेट्रोल बीएस6 की कीमत

  • SV MT- INR 9.91 Lakh
  • V MT- INR 10.66 Lakh
  • VX MT- INR 11.82 Lakh
  • ZX MT- INR 13.01 Lakh
  • V CVT- INR 12.01 Lakh
  • VX CVT- INR 13.12 Lakh
  • ZX CVT- INR 14.31 Lakh

*(दिल्ली एक्स-शोरूम)

Honda City की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी