आसियान NCAP टेस्ट में 2020 Honda City को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

31/03/2020 - 23:06 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत में नई होंडा सिटी (2020 Honda City) अप्रैल में कभी भी लॉन्च हो सकती है। भारत में लॉन्च होने जा रही इसी कार को थाइलैंड में हुए आसियान एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इस तरह लॉन्च होने के पहले ही कार को ये स्टार मिलना सेफ्टी की दृष्टि से बेहतर माना जा सकता है। हालांकि आसियान एनसीएपी टेस्ट में शामिल की गई कार सिटी का बेस ग्रेड नहीं था।

2020 Honda City Crash Test Asean Ncap 619c

थाईलैंड में होंडा सिटी एस, वी, एसवी और आरएस ग्रेड में बेची जाती है। आसियान एनसीएपी द्वारा परीक्षण की गई यूनिट एसवी ग्रेड में थी। जहां इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 44.83 अंक, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) के लिए 22.82 अंक और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी (SAT) के लिए 18.89 अंक प्राप्त किए, जबकि कुल स्कोर 86.54 अंक था।

ये थे सेफ्टी फीचर

टेस्ट की गई थाई-स्पेक होंडा सिटी चार एयरबैग, ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ-साथ हिल स्टार्ट असिस्ट और एक रियरव्यू कैमरा से लैस थी। फ्रंट ऑफ़सेट टेस्ट में कार का फ्रंटल ऑक्यूपेंट कम्पार्टमेंट स्थिर रहा और दोनों डमी को उनके निचले पैरों के अपवाद के साथ अच्छी सेफ्टी मिली।

संबंधित खबरः 2020 Honda City: वैरिएंट, कलर ऑप्शन और प्राइस डिटेल

वयस्क ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में हेड और साइड-इफेक्ट टेस्ट के लिए स्कोर क्रमशः 13.98 (16.00 में से) और 16.00 (16.00 में से) थे। हेड प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के लिए दिए गए अंक 2.30 (4.00 में से) थे। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में क्रमशः 16.00 (16.00 में से) और 8.00 (8.00 में से) और 11.72 (12.00 में से) स्कोर रहे।

इंडियन स्पेक में होंगे ये फीचर

2020 Honda City Exterior Media Drive 9bba

सेफ्टी हेल्प में होंडा सिटी ने ईबीए के लिए 8.00 अंक (8.00 में से), एसबीआर के लिए 3.45 अंक (6.00 में से) और बीएसए (ब्लाइंड स्पोर्ट असिस्ट) के लिए 0.15 अंक (2.00 में से) अंक अर्जित किए। कार में एकउत्कृष्ट सीओपी स्कोर है।

संबंधित खबरः भारत के लिए अपडेट हुई 2020 Honda City की पहली तस्वीरें, यहां देखें

इंडियन स्पेक होंडा सिटी स्टैंडर्ड के रूप में बहुत सारे सेफ्टी इक्वीपमेंट के साथ फिट होने की उम्मीद है और इसे भारी ग्रेड में बेचा जा सकता है। इस कार को अगले महीने लॉन्च भारत में लॉन्च किया जाएगा। तब तक आप हमारे साथ बनें रहिए। हम कार के हर एक अपडेट की आपको जानकारी देंगे।

2020 Honda City की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी