Ducati Hypermotard 950 ने दी भारत में दस्तक, जानें कीमत

डुकाटी इंडिया ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। कंपनी ने Ducati Hypermotard 950 को भारत में लॉन्च किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। इस सुपर स्पोर्ट बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

इस बाइक के लॉन्च के मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Sergi Canovas ने कहा, ‘ Hypermotard रेंज को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। इस बाइक में स्पोर्टी एलिमेंट्स के साथ साथ कई एलिमेंट्स दिए गए हैं जो ग्राहक काफी पसंद करते हैं।’

फीचर्स

बाइक की स्टाइलिंग को अपग्रेड किया गया है। टेल सेक्शन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। यहां ट्विन अंडर सीट टेल पाइप लगाई गई है। कंपनी ने बाइक के एर्गोनोमिक्स में भी बदलाव किए हैं। ये बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले 53mm छोटी है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Ducati Hypermotard 950 में 950 सीसी, ट्विन-सिलिंडर टेस्टास्ट्रेटा 11 डिग्री इंजन लगाया गया है। ये दमदार इंजन 114 hp का अधिकतम पावर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसमें अलग अलग राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।

बाइक का पावर-टू-वेट रेशियो भी कम है जिसकी वजह से परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। बाइक में नया स्टील ट्रेलिस फ्रेम, नया रिम, ब्रेक डिस्क इत्यादि लगाया गया है। साथ ही इसमें 45mm Marzocchi फोर्क और 170mm व्हील ट्रैवल दिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो इसे Bosch कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्लाइड बाय ब्रेकिंग सिस्टम, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, ऑप्शनल डुकाटी क्विक शिफ्ट, 4.3-इंच टीएफटी डिस्प्ले, डुकाटी मल्टी-मीडिया सिस्टम से लैस किया गया है। बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है जिसमें इनकमिंग कॉल को रिसिव करने और मैसेजिंग की सुविधा दी गई है।

तस्वीरों में देखिए Ducati Hypermotard 950

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter