एक्सक्लूसिव: Bajaj Pulsar 125 बीएस6 के स्पेसिफिकेशन और पावर लीक

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar 125 को बीएस6 में अपडेट कर रही है। लॉन्च से पहले इस बाइक के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक डिटेल के मुताबिक पल्सर 125 में अब मैक्सिमम पावर 11.08 पीएस और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होगा, जो कि 0.2 पीएस की गिरावट है और इससे पूरी राइडिंग एक्सपीरिएंस प्राभावित नहीं होगी।

इंजन की बात करें तो बीएस6 बजाज पल्सर 125 पुराने 124.4 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। हालाँकि इसे बीएस6 के अनुरूप बनाने के लिए बजाज ऑटो ने कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें अब एक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम है और यह बेहतर फीडबैक व फ्यूल इकोनमी को सुनिश्चित करेगी।

प्रदषण रोकेने के लिए सेंसर

इसके अलावा इंजन को अतिरिक्त उत्प्रेरक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर के साथ अपडेट एक्जास्ट असेबंल होगा जो हानिकारक प्रदूषण को रोकने में मदद करेगा। कंपनी यह कार्य 1 अप्रैल साल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस6 नार्म्स के पहले ही पूरा कर लेना चाहती है, ताकि बाइक की बिक्री पर प्रभाव न पड़े।

संबंधित खबरः नई Bajaj Pulsar 125 बीएस6 की प्राइस में होगी वृद्धि, जानें डिटेल

ट्रांसमिशन ऑप्शन में ये 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ हो सकता है। कंपनी ने बाइक के डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है। बजाज पल्सर 125 पहले की तरह 2,055 मिमी लंबी, 755 मिमी चौड़ी और 1,060 मिमी उंची है, जबकि व्हीलबेस 1,320 मिमी है।

फीचर्स और स्टाइल

Bajaj Pulsar 125

इसी तरह की बात फीचर्स, स्टाइल और साइकल पार्ट्स को लेकर भी कहा जा रहा है। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन अपफ्रंट, रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर, वुल्फ-आइड हैलोजन हेडलाइट आदि जैसे फीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा।

संबंधित खबरः Bajaj CT 100 और Bajaj Platina बीएस6 और नए फीचर के साथ लॉन्च

कहने का अर्थ है कि स्टाइलिंग, फीचर्स और साइकिल पार्ट्स के मामले में बीएस6 पल्सर 125 अपने बीएस4 मॉडल की तरह होगी। बजाज ऑटो की अन्य अपडेट में कंपनी पहली बार 250 सीसी मोटरसाइकिल, डोमिनर 250, भी इसी महीने लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में बाइक का पहला वीडियो टीज़र जारी किया था।

Bajaj Pulsar 125- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter