कोरोनाः संक्रमण की वजह बन सकती है कार, यूं रखें खास ख्याल

कोरोना (Corona) वायरस से वैश्विक स्तर पर दहशत का माहौल बना हुआ है। अब तक 168 देशों को यह अपनी गिरफ्त में ले चुका है, जिसमें बढ़ोतरी की सम्भावना बनी हुई है। ऐसे में अगर आप सोचते हैं कि आपकी कार कोरोना से सुरक्षित है, तो ये गलत है। आपकी तरह कार भी कोरोना वायरस का संवाहक बन सकती है।

इमेज सोर्स- Autonews.com

बात भारत की करें तो देश भर में लॉकडाउन चल रहा है और आपके कर्फ्यू ड्यूटी पास है तो आप अपने घर से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन बाहर निकालने का सीधा सा मतलब है कि खतरे के साथ निकलना। ऐसे में आपके मन में ये भी सवाल उठ सकता है कि क्या आपकी कार या बाइक कोरना से सुरक्षित है या अगर खतरा है, तो इससे कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है? हम इस लेख में यही बताने जा रहे हैं।

कार की करें रेग्यूलर सफाई

देखा जाए हमारे देश की सड़कों पर काफी धूल-मिट्टी रहती है, जो कारों को आसानी से पकड़ लेती है और इंटीरियर तक पहुंच जाते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा है कि वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। ताकि संक्रमण को रोका जा सके। कार के कारपेट, फ्लोर मैट्स, पेडल्स, लीवर और कार्गो स्पेस को वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करें। अगर आपके कार की सीटें फैब्रिक की हैं, तो बैक्टीरिया पैदा होने का खतरा भी है। इसे किसी किसी प्रोफेनल की मदद से ड्राई क्लीन करवाएं या अल्कोहल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करें।

मेन पार्ट्स को करें वैक्यूम

आप अपने स्तर पर पर भी वाहन के मुख्य पार्ट्स जैसे कि (डोर लॉक, गियर, हैंडल) को सैनिटाईज करें। इससे कार या बाइक में पड़े कीटाणु नष्ट हो जाएंगे। चूंकि कार का स्टीयरिंग आपके सबसे ज्यादा कॉन्टैक्ट में होता है। इसके लिए आपको चाहिए कि स्टीयरिंग को स्पिरिट से साफ करें। इससे अगर दूसरा व्यक्ति भी कार ड्राइव करेगा, तो वह संक्रमण से सेफ रहेगा।

स्प्रे क्लीनर का करें इस्तेमाल

कई बार कार का HVAC यूनिट भी इन्फेक्शन और वायरस का संवाहक होती है। इसलिए पूरे सिस्टम की डीप क्लीनिंग करवाएं और एयर फिल्टर भी लगवाएं। गर्मियां में सिस्टम क्लीन और कूलेंट का टॉपअप जरूर करवा लें। ग्लोव कंपार्टमेंट के पीछे केबिन फिल्टर को क्लीन जरूर करें। इसके लिए एरोसोल बेस्ड एसी डिसइनफेक्टेंट स्प्रे क्लीनर का इस्तेमाल करें।

डूर हैंडल्स को करें सेनिटाइज

किसी भी कार का एक्सटीरियर व इंटारियर डूर हैंडल्स सबसे ज्यादा संपर्क में आते हैं। इन्हें डिसइनफेक्ट करने बेहद जरूरी है। इसके अलावा हैंडब्रेक लीवर को क्लीन करना भी आवश्यक है। साथ ही कार के डेशबोर्ड चार्जर प्वाइंट को स्पिरिट या अल्कोहल से अच्छे से सैनेटाइज करें।

इंटीरियर का भी रखें ख्याल

इंटीरियर में कई ऐसे पार्ट्स भी होते हैं, जिन्हें आप छूते तो नहीं हैं, लेकिन वे संपर्क में जरूरत आते हैं। इसलिए हेडलाइनर, विंडोज ग्लास, हेडरेस्ट और गियर नोब को जरूर साफ करें, जबकि विंडो स्विच, ऑडियो कंट्रोल्स, एसी बटन, अगर टचस्क्रीन डिस्प्ले है, तो स्क्रीन को साफ करना न भूलें। इसके लिए स्पिरिट को कपड़े पर लगाएं और ज्यादा दबाव डाले बिना सफाई करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

देखा जाए तो वर्तमान के माहौल पर अगर ध्यान दिया जाए तो वाहन से किसी भी प्रकार का सफर अधिक सुरक्षित नहीं है। कोरोना वायरस से अगर आप खुद को बचाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डब्ल्यूएचओ कि गाइडलाइन्स तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। आप नीचे दिए जा रहे कुछ और टिप्स का भी पालन करें-

  • आप बाहर से निकलने से पहले मुंह को मास्क से कवर करें और हाथों में ग्लव आदि पहन लें। यह कदम आपके शरीर को संभावित विषाणुओ से बचाएगा और उसका खतरा भी कम करेगा।
  • अगर आप अपने वाहन से निकले हैं तो बेहतर है, यात्रा के दौरान बाहरी व्यक्तियों को अपने वाहन से दूर रखें और खुद भी व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें।
  • अगर आपको कोराना से बचना है तो ये भी ध्यान रखें कि अपने वाहन में कोई भी गैर जरूरी चीज न रखें। खासकर वे वस्तुएं जो संदिग्ध हों और जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा हो।
  • वाहन को चलाने से पहले सेनिटाइज करने के साथ-साथ अपने वाहन में सैनिटाईजर भी रखें और जरूरत पड़ने पर समय-समय पर करते रहें।
  • कम से कम यात्रा करें, सोशल गैदरिंग यानी सामाजिक सामारोह का हिस्सा न बनें और सोशल डिस्टेंसिंग के फॉर्मूले को फॉलो करें।

Hyundai Aura- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter