भारत में बंद हुई Hyundai i20 Active, वेबसाइट से भी हटी

17/02/2020 - 15:48 | ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में हुंडई आई20 एक्टिव (Hyundai i20 Active) को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने कार को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि इस कार को क्यों बंद किया गया इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन संभवतः बीएस6 नार्म्स में अपडेशन भी हो सकता है।

2019 Hyundai I20 Active 3 F629

बता दें कि Hyundai i20 Active भारत में काफी लोकप्रिय कार रही है और इसके पहले भी कंपनी आई20 एलीट के पेट्रोल सीवीटी और डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया था, जबकि केवल Hyundai i20 को पेट्रोल मैन्युअल वैरिएंट को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।

फीचर्स और पावर आउटपुट

2018 Hyundai I20 Active Dashboard

Hyundai i20 एक्टिव को फीचर्स की बात करें तो इसमें रूफ-रेल का इस्तेमाल किया गया है और फ्रंट व रियर को सिल्वर स्कफप्लेट और ब्लैक प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग मिल रहे हैं। कार अलॉय व्हील से भी लैस है। इसके अलावा भी कार में कई फीचर्स देखें जा सकते हैं।

संबंधित खबरः कैसा होगा नए अवतार की Hyundai i20 का लुक और डिजाइन?

इसी तरह पावर आउटपुट की बात करें तो Hyundai i20 Active 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर के डीजल इंजन के साथ लैस है, जहां 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 80 बीएचपी का पॉवर और 115 न्यूटन मीटर और 1.4-लीटर डीजल इंजन से 87 बीएचपी का पॉवर और 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड है।

Hyundai i20 का नया अवतार भी होगा लॉन्च

2019 Hyundai I20 Active Front Headlamps 5068

कंपनी ने हाल ही में एक हैचबैक कार का आधिकारिक स्केच जारी किया है। यह कार संभवतः Hyundai i20 का नया अवतार है, जो काफी शॉर्प व स्पोर्टियर होगा। कार को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कंपनी की कनेक्टिविटी टेक्नोलाजी और अपडेटेड नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी