Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को तैयार, 9 जुलाई को देगी दस्तक

Hyundai ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार को 9 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, इस कार की टेस्टिंग चल रही है।

Hyundai Kona को कंपनी एंट्री-लेवल या मिड-टियर ट्रिम में उतारेगी। अगर ऐसा हुआ तो कार के भारतीय मॉडल में सैटेलाइट नेविगेशन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स नहीं दिए जाएंगे। कार के एंट्री-लेवल ट्रिम में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टॉप-एंड ट्रिम में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Hyundai Kona दो वर्जन - बेसिक और लॉन्ग-रेंज वर्जन में उपलब्ध है। जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं :-

  • बेसिक वर्जन :- 39.2 kWh Lithium-ion पोलिमर बैटरी, 136 PS/395Nm इलेक्ट्रिक मोटर - 254 किलोमीटर रेंज (साऊथ कोरियन टेस्ट साइकिल)
  • लॉन्ग-रेंज वर्जन :- 64 kWh Lithium-ion पोलिमर बैटरी, 204 PS/395Nm इलेक्ट्रिक मोटर - 406 किलोमीटर रेंज (साऊथ कोरियन टेस्ट साइकिल)

पढ़ें : Hyundai Venue एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 6.50 लाख रुपये से शुरू

39.2 kWh और 64kWh बैटरी पैक को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से चार्ज करने पर क्रमश: 6 घंटा 10 मिनट और 9 घंटा 35 मिनट का समय लगता है। क्विक चार्जर (DC 100 kW) की मदद से चार्ज करने पर 80 फीसदी चार्ज होने में 54 मिनट का समय लगता है।

भारत में Hyundai Kona की कीमत कम रखने के लिए कंपनी इसके बेसिक वर्जन को उतारेगी जिसमें छोटी बैटरी लगी होगी, साथ ही इसका इलेक्ट्रिक मोटर कम आउटपुट देगा। कंपनी इस एसयूवी को अपने साऊथ कोरिया स्थित उल्सन प्लांट में तैयार करेगी। भारत में इस कार को इसी प्लांट से सीकेडी रूट के ज़रिए लाया जाएगा। इसकी असेंबलिंग श्रीपेरंबदूर स्थित प्लांट में की जाएगी।

भारत में Hyundai Kona की एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। कंपनी ने हर महीने इसके 50 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है।

Hyundai Kona - इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter