Hyundai ने उतारा बीएस6 Grand i10 Nios सीएनजी वैरिएंट

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) सीएनजी बीएस6 वर्जन को उतार दिया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.62 लाख रुपए से शुरू है जबकि टॉप वैरिएंट की प्राइस 7.16 लाख रुपए तक जाती है। ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी ग्राहकों के लिए ईरा व स्पोर्टज के दो ऑप्शन में उपलब्ध है।

आपको बता दें कि ये नई कार अपने सेगमेंट की वर्तमान में सिर्फ एक ही कार है जो ट्विन फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। ये कार दो वैरिएंट में है, जो कि इसकी प्रमुख खासियत भी है। कंपनी भविष्य में इस सीएनजी इंजन को ऑप्शनल फ्यूल के रूप में आगे बढ़ा सकती है।

भविष्य के लिए तैयारी

बता दें कि फिलहाल सीएनजी व्हीकल के क्षेत्र में इस वक्त मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) का कोई मुकाबला नहीं और उसके पोर्टफोलियों में कई सीएनजी वाहन उपलब्ध हैं। हुंडई भविष्य को देखते हुए और खुद को प्रांसगिक बनाए रखने के लिए ये कदम उठा रही है, ताकि आने वाले भविष्य में मारूति को टक्कर दिया जा सके। कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में लुक व स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया है।

संबंधित खबरः Hyundai Grand i10 Nios टर्बो GDi का डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

कंपनी ने हाल ही में भारत में नई हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के नए जेनरेशन को भी मार्केट में उतारा है और इसने बुकिंग के साथ ही बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं कंपनी अपनी अपडेट हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) को भी उतारा है, जबकि वेन्यू बीएस6 व एलीट आई20 बीएस6 भी पेश हो चुकी है।

पावर आउटपुट

नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के पावर आउटपुट की बात करें तो इसमें सीएनजी के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 68bhp की मैक्सिमम पावर पर 95nm का पीक टार्क जेनरेट करता है, जबकि स्टैण्डर्ड वैरिएंट 81 bhp की पॉवर व 114nm का टार्क जेनरेट करती है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।

संबंधित खबरः Hyundai Grand i10 Nios टर्बो GDi का डेब्यू- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

हुंडई ने सीएनजी वैरिएंट में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और 37 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है, जबकि कोरोना के समय ग्राहकों की मदद के लिए वारंटी व फ्री सर्विस को बढ़ा दिया है। हाल ही में ऑनलाइन कार खरीदादारी को बूढ़ावा देने के लिए कंपनी ने क्लिक टू बाय सर्विस को लॉन्च किया है।

Hyundai Grand I10 Nios- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter