Hyundai Venue की बंपर बुकिंग जारी, अब तक करीब 80 हज़ार लोगों ने की पूछताछ

Hyundai Venue को इसी महीने की 21 तारीख को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी का ग्राहक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। कंपनी के मुताबिक अब तक इस कार को 17,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। साथ ही करीब 80,000 लोगों ने अब तक इस एसयूवी को खरीदने की इच्छा ज़ाहिर की है।

Hyundai Venue की एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 10.94 लाख रुपये के बीच रखी गई है। Tata Nexon को पीछे छोड़ते हुए अब Hyundai Venue देश की सबसे सस्ती बी-एसयूवी बन गई है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी हर महीने Hyundai Venue के करीब 8,000-9,000 यूनिट तैयार करेगी।

शोरूम में इस कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने कहा, 'Hyundai Venue इन दिनों टॉक-ऑफ-द-टाउन बनी हुई है। डीलरशिप पर हज़ारों लोग इस एसयूवी को देखने और इसकी जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। ग्राहकों की इस प्रतिक्रिया से हम खुश हैं। इस कार को देखने आने वाले ज्यादातर ग्राहक कार की केबिन और इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं।'

पढ़ें : Hyundai Venue एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 6.50 लाख रुपये से शुरू

Hyundai Venue एक सब-4 मीटर एसयूवी है जिसे भारतीय बाज़ार और ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस एसयूवी को बनाने में 4 साल का वक्त और करीब 100 मिलियन डॉलर लगे हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ह्युंडई वेन्यू को Hyundai Creta के नीचे रखा जाएगा। Hyundai Venue की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,770mm और ऊंचाई (रूफ-रेल के साथ) 1,605mm है। वहीं, कार का व्हीलबेस 2,500mm और बूट स्पेस 350 लीटर का है।

Hyundai Venue

Hyundai Venue तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

- 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 PS और 115Nm, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)
- 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (120 PS और 172Nm, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन)

-1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन (90 PS और 220Nm, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)

फीचर्स

Hyundai Venue में टू-टीयर हेडलैंप, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, 16-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, स्कवैरिश टेल लैंप, शार्क फिन एंटेना, लेदर + फैब्रिक अपहोल्सट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस फोन चार्जर, 8-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ) जैसे फीचर्स से लैस है।

कार का इंटीरियर भी इंप्रेसिव है।

कंपनी ने इस एसयूवी को भारत में 'कनेक्टेड कार' के तौर पर पेश किया है। इसमें 33 कनेक्टेड व्हीकल फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से 10 फीचर ऐसे हैं जिन्हें खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। ये कार 'Hyundai Blue Link' से लैस है जिसमें इन-बिल्ड वोडाफोन-आइडिया सिम लगाया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

ये कार 5 ग्रेड में उपलब्ध है।

सेफ्टी फीचर्स के लिहाज़ से देखें तो Hyundai Venue को डुअल-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फ्रंट एसबीआर, हाई स्पीड अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। वहीं, कार के टॉप-वेरिएंट में साइड और कर्टेन एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, रियर कैमरा, पैसिव की-लेस एंट्री, बर्गलर अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

इंजन स्पेसिफिकेशन E S SX SX (O) SX+
1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल 6.50 लाख रुपये 7.20 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल 8.21 लाख रुपये 9.54 लाख रुपये 10.60 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक 9.35 लाख रुपये 11.10 लाख रुपये
1.4-लीटर डीज़ल मैनुअल 7.75 लाख रुपये 8.45 लाख रुपये 9.78 लाख रुपये 10.84 लाख रुपये

इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन और ट्रांसमिशन अधिकतम पावर अधिकतम टॉर्क फ्यूल इकोनोमी (ARAI)
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 PS 172 Nm 18.27 (मैनुअल)/18.17 (ऑटोमेटिक)
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 PS 115 Nm 17.52 किमी/ली
1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन 90 PS 220 Nm 23.70 किमी/ली

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter