Jeep Compass Trailhawk कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुई, लॉन्च जल्द

Jeep Compass Trailhawk को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसी के साथ ये भी कंफर्म हो गया है कि कंपनी Jeep Compass के डीज़ल वेरिएंट को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से भी लैस किया जाएगा।

ये Jeep Compass Trailhawk के भारतीय मॉडल की पहली तस्वीर नहीं है। इससे पहले भी इस एसयूवी की तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। Jeep Compass Trailhawk में कई एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए जाएंगे। इनमें 7-इंच फुल-कलर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (सैटेलाइट नेविगेशन के साथ), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर रेड हाईलाइट और स्पीकर बेजेल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ये सारे फीचर्स स्टैंडर्ड वेरिएंट में नहीं मिलते। जीप कम्पास का स्टैंडर्ड वेरिएंट - स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड और लिमिटेड प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है।

Jeep Compass TrailHawk _ Front

इंजन स्पेसिफिकेशन

Jeep Compass Trailhawk में BS-VI 2.0-लीटर मल्टीजेट II टर्बोचार्ज्ड 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 173 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस खास एडिशन में एक्टिव ड्राइव लो 4x4 सिस्टम से लैस किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 20:1 क्रॉल रेशियो, जीप सेलेक-टेरेन ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एडिशनल रॉक मोड जैसे फीचर्स भी होंगे। इसके ऑफ-रोड सस्पेंशन को बेहतर बनाया गया है। इस एसयूवी में ब्लैक एंटी-ग्लेयर डेकल, रेड रिकवरी हुक (रियर), स्किड प्लेट्स, ग्रे विंडो सराउंड और 17-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील भी लगा होगा।

TrailHawk - Rear

Jeep Compass Trailhawk को जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 28-30 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

Jeep Compass TrailHawk - तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter