Jeep Compass Trailhawk की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च

जीप इंडिया ने Jeep Compass Trailhawk की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है। इस एसयूवी को 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। ये रिफंडेबल अमाउंट है जो बुकिंग कैंसल करने पर ग्राहकों को वापस कर दिया जाएगा।इस एसयूवी को कंपनी के देशभर में फैले किसी भी डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।

Jeep Compass Trailhawk दरअसल इस एसयूवी का ऑफ-रोड ओरिएंटेड वेरिएंट है। कार के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्लैक एंटी-ग्लेयर हुड डेकल, रेड रिकवरी हुक (रियर), स्किड प्लेट्स, ग्रे विंडो सराउंड, 17-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील और ‘Trail Rated’ का बैज लगाया गया है।

ये वेरिएंट जीप कम्पास रेंज की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 30mm बढ़ा दिया गया है। वाटर वेडिंग डेप्थ को भी बढ़ाकर 510mm कर दिया गया है। वहीं, इस वेरिएंट के अप्रोच, रैंप ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल में भी सुधार किया गया है। इन सबकी वजह से इस एसयूवी की ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी में काफी सुधार हुआ है। इस एसयूवी को जीप के ‘एक्टिव ड्राइव लो 4x4 सिस्टम’ से लैस किया गया है। इसके अलावा इसे हिल-डिसेंट कंट्रोल, रॉक, ऑटो, स्नो और मड मोड्स से भी लैस किया गया है।

पढ़ें : Tata Harrier या Jeep Compass - कौन है ज्यादा दमदार ?

इंजन स्पेसिफिकेशन

Jeep Compass Trailhawk में BS-VI 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 173 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये जीप कम्पास रेंज की पहली एसयूवी है जिसके डीज़ल इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस इंजन के साथ 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट लगा है।

फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी को 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और पैनारोमिक सनरूफ से लैस किया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी कंपनी ने इस एसयूवी में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रोल-अवर मिटिगेशन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कैमरा लगाया गया है।

Jeep Compass Trailhawk को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 28 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Jeep Compass TrailHawk - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter