Jeep Wrangler JL का Moab एडिशन भी भारत में होगा लॉन्च, जानें खासियत

15/07/2019 - 12:10 ,  ,  ,   Suvasit

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबिल इन दिनों Jeep Wrangler JL के सहारा और रूबिकॉन ग्रेड को टेस्ट कर रही थी। लेकिन, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में Jeep Wrangler JL के Moab एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है। ये खास एडिशन सहारा ग्रेड में उपलब्ध होगा।

Jeep Wrangler JL Moab एडिशन को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। इस खास एडिशन में कई ऑफ-रोडिंग की भी खूबियां हैं। इस एडिशन में रूबिकॉन हुड, स्टील बंपर, रिमूलेबल एंड कैप, 32-इंच मड-टेरेन टायर, 17-इंच रूबिकॉन व्हील लगाया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, Moab हुड डेकल, लो-ग्लॉस ब्लैक हेडलाइट, लेदर-ट्रिम सीट और लेदर-रैप्ड डैशबोर्ड, पैसिव कीलेस एंट्री, 8.4-इंच यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, सैटेलाइट नेविगेशन, 9-स्पीकर एल्पाइन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे।

सेफ्टी के लिए इस एसयूवी को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।

पढ़ें : Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इंजन स्पेसिफिकेशन

यूएस मार्केट में ये एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। जिसमें एक 3.6- लीटर पेंटास्टार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 284 PS का अधिकतम पावर और 347Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। दूसरा ऑप्शन 2.0-लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का है जो 272 PS का अधिकतम पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

भारतीय मार्केट के लिए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को लॉन्च किया जा सकता है। भारत में 2.2-लीटर मल्टीजेट II डीज़ल इंजन को भी लॉन्च किया जा सकता है। ये इंजन 200 PS का पावर और 450Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

Jeep Wrangler JL की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 58.74 लाख रुपये है। Jeep Wrangler JL Moab एडिशन की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 65-70 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस एडिशन को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

Jeep Wrangler JL Moab एडिशन की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter