Land Rover Discovery 2.0-लीटर डीज़ल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Land Rover Discovery 2.0-लीटर डीज़ल वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 75.18 लाख रुपये रखी गई है। ये नया एंट्री-लेवल मॉडल चार ट्रिम - S, SE, HSE और HSE Luxury में उपलब्ध है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस नए 2.0-लीटर Ingenium डीज़ल इंजन कंपनी का पहला इंजन है जिसे सीरिज़ सिक्वेंशियल टर्बो टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 240 PS का अधिकतम पावर और 500Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। भारत में जो अन्य इंजन उपलब्ध है उसमें 3.0-लीटर TD6 डीज़ल इंजन है जो 190 PS का पावर और 600Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लैस किया गया है। दूसरी तरफ, 2.0-लीटर Insegnium पेट्रोल इंजन है जो 221 PS का अधिकतम पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके अलावा 3.0-लीटर Si6 पेट्रोल इंजन है जो 250 PS का पावर और 450Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

पढ़ें : Range Rover Sport 2.0-पेट्रोल वर्जन लॉन्च, कीमत 86.71 लाख रुपये से शुरू

Land Rover Discovery 2.0-लीटर डीज़ल के लॉन्च के मौके पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, 'इस नए हाई पावर्ड डीज़ल इंजन के आने से Discovery को और मज़बूती मिली है। इसकी कीमत आकर्षक है जो ग्राहकों को पसंद आएगी।'

अन्य फीचर्स

2019 Land Rover Discovery 2.0-में को कई लग्ज़री फीचर्स से लैस किया गया है। इस एसयूवी में इलेक्ट्रिकली रिक्लाइनिंग सीट, इंटेलिजेंट सीट फोल्ड, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड थर्ड रो सीट, पैनारोमिक सनरूफ, केबिन एयर आयोनाइज़ेशन, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, प्रोटेक्ट और रिमोट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस एसयूवी का अप्रोच एंगल बेस्ट-इन-क्लास है। इसका अप्रोच एंगल 34 डिग्री, रैंप एंगल 27.5 डिग्री और डिपार्चर एंगल 30 डिग्री है जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। ये मिड-साइज एसयूवी 5 और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Land Rover Discovery 2.0-लीटर डीज़ल की कीमत Discovery 3.0-लीटर पेट्रोल की तुलना में 1.76 लाख रुपये ज्यादा है। Land Rover Discovery का मुकाबला Mercedes Benz GLE, Audi Q7 और BMW X5 से है।

Land Rover Discovery - देखें इस दमदार लग्ज़री एसयूवी की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter