Mahindra Bolero को मिला BS-VI सर्टिफिकेशन, नए सेफ्टी फीचर्स से लैस

महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली यूटिलिटी व्हीकल Mahindra Bolero को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी से BS-VI सर्टिफिकेशन मिल गया है। साथ ही इस एसयूवी को नए सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया गया है।

BS-VI इंजन से लैस Mahindra Bolero को 2020 के शुरुआती महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट (ऑटोमोटिव सेक्टर) रंजन वढेरा ने कहा कि Mahindra Bolero को BS-VI सर्टिफिकेशन मिलने से कंपनी के सभी अधिकारी खुश हैं।

हाल ही में Mahindra Bolero Power+ को अब एबीएस से लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप-एंड ZLX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.68 लाख रुपये रखी गई है।

1 अप्रैल 2019 से एबीएस को हर गाड़ी में ज़रूरी कर दिया गया है। वहीं, 1 जुलाई 2019 से हर गाड़ी में ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स को भी ज़रूरी कर दिया गया है। इसलिए कंपनी ने Bolero को भी इन सेफ्टी फीचर्स से लैस कर दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Mahindra Bolero Power+ में BS-4, 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 70 बीएचपी का अधिकतम पावर और 195Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इन दिनों Mahindra अपने कई मॉडल्स को BS-VI इंजन से लैस कर रही है। इनमें से एक नाम Mahindra TUV300 Plus का भी है। अपडेटेड Mahindra TUV300 Plus की टेस्टिंग इन दिनों चल रही है। इस अपडेटेड मॉडल को भी BS-VI इंजन से लैस किया है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter